जब नयनतारा को हुआ 3 बच्चों के पिता से प्यार, कोर्ट तक गया था मामला
फिल्म 'जवान'
साउथ एक्ट्रेस नयनतारा इन दिनों शाहरुख खान संग अपनी फिल्म 'जवान' को लेकर काफी चर्चा में हैं.
Credit: insta/nayanthara
निजी जिंदगी
बेहद कम लोग जानते हैं कि नयनतारा की निजी जिंदगी किसी रोलर-कोस्टर राइड से कम नहीं है.
Credit: insta/nayanthara
नयनतारा की शादी
नयनतारा ने पिछले साल यानि 9 जून 2022 को ही अपने बॉयफ्रेंड विघ्नेश शिवन संग सात फेरे लिए हैं.
Credit: insta/nayanthara
नयनतारा के बच्चे
शादी के बाद एक्ट्रेस सरोगेसी के जरिए दो बच्चों की मां भी बनीं.
Credit: insta/nayanthara
3 बच्चों के पिता
हालांकि, एक वक्त था जब नयनतारा 3 बच्चों के पिता से बेइंतहा प्यार किया करती थीं.
Credit: insta/nayanthara
नयनतारा का प्यार
दरअसल, नयनतारा फेमस कोरियोग्राफऱ और फिल्ममेकर प्रभुदेवा के प्यार में दीवानी थीं.
Credit: insta/nayanthara
बात सच्ची है
साल 2009 में इन दोनों के अफेयर की चर्चा सोशल मीडिया तक आ पहुंची, जिसे एक्ट्रेस ने भी कंफर्म किया.
Credit: insta/nayanthara
फैमिली कोर्ट
वहीं, जब साल 2010 में प्रभुदेवा का बीवी लता को इसकी भनक लगी तो बात फैमिली कोर्ट में पिटीशन लगाने तक पहुंच गई.
Credit: insta/nayanthara
बद्दूआएं दीं
लता ने एक इंटरव्यू में नयनतारा को खूब बद्दूआएं दी थीं और कहा था, 'उसने मेरा पति छीन लिया है.'
Credit: insta/nayanthara
View More Web Stories