फिल्मों नहीं बल्कि सोशल मीडिया क्वीन हैं श्रद्धा की ये ऑनस्क्रीन बहन
Priya Singh
2024/08/23 12:13:53 IST
जन्नत जुबैर
जन्नत जुबैर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.
Credit: Social Mediaकम उम्र से काम
एक्ट्रेस ने बहुत कम उम्र से ही इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था.
Credit: Social Mediaएक्टिंग की शुरूआत
जन्नत ने टीवी सीरियल फुलवा से अपने एक्टिंग की शुरूआत की थी.
Credit: Social Mediaकई सीरियलों में किया काम
इसके बाद जन्नत जुबैर रहमानी ने कई सीरियलों में काम किया.
Credit: Social Mediaछोटी बहन का रोल
जन्नत ने श्रद्धा कपूर के साथ भी फिल्म में काम किया है जिसमें इन्होंने श्रद्धा की छोटी बहन का रोल अदा किया था.
Credit: Social Mediaलव का द ईंड
जन्नत जुबैर एक्ट्रेस श्रद्धा के साथ लव का द ईंड में काम कर चुकी हैं.
Credit: Social Mediaफिल्मों से नहीं मिली पहचान
हालांकि, जन्नत फिल्मों में कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं.
Credit: Social Mediaसोशल मीडिया फॉलोअर्स
हालांकि, इन सब के बावजूद जन्नत के सोशल मीडिया फॉलोअर्स की बात करें तो वो 49.6 मिलियन हैं जो कि शाहरुख और सलमान खान के फॉलोअर्स से भी ज्यादा है.
Credit: Social Media