जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे से इस मामले में आगे हैं जन्नत जुबैर


कौन हैं जन्नत?

    जन्नत जुबैर टीवी की दुनिया का एक जाना-माना चेहरा हैं. उन्होंने बेहद कम उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत कर दी थी.

Credit: insta/jannatzubair29

सोशल मीडिया क्वीन

    जन्नत सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं. उनकी इनकम का बड़ा हिस्सा यूट्यूब चैनलों और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है.

Credit: insta/jannatzubair29

एक्ट्रेसेस को पछाड़ा

    जन्नत जुबैर सोशल मीडिया फॉलोअर्स के मामले में जान्हवी कपूर, सारा अली खान और अनन्या पांडे को भी पछाड़ चुकी हैं.

Credit: insta/jannatzubair29

जन्नत के फॉलोअर्स

    इंस्टाग्राम पर जन्नत के 46.8 मिलियन फॉलोअर्स मौजूद हैं. वहीं सारा अली खान के 42.9 मिलियन, जान्हवी कपूर के 21.8 मिलियन और अनन्या के 24.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

Credit: insta/jannatzubair29

जन्नत की फीस

    जन्नत जुबैर एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 1.5 से 2 लाख रुपये चार्ज करती हैं.

Credit: insta/jannatzubair29

नेट वर्थ

    21 साल की जन्नत की नेट वर्थ जान आपके होश उड़ जाएंगे. उनके पास कुल 125 मिलियन की प्रॉपर्टी है.

Credit: insta/jannatzubair29

जन्नत की कार

    इतना ही नहीं, जन्नत कई लग्जरी कार जैसे सेडान (1.2 करोड़) और 2 एसयूवी (90 लाख) की मालकिन भी हैं.

Credit: insta/jannatzubair29

जन्नत की परफॉर्मेंस

    वर्कफ्रंट की बात करें तो जन्नत को हाल ही में रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' में देखा गया, जहां उनकी परफॉर्मेंस ने सबका दिल जीत लिया.

Credit: insta/jannatzubair29

जन्नत का टीवी शो

    जन्नत को 'काशी', 'फुलवा', 'तु आशिकी', 'महाराणा प्रताप', 'दिल मिल गए' और 'इश्क में मरजावां' जैसे तमाम टीवी शोज में भी देख गया है.

Credit: insta/jannatzubair29

View More Web Stories