'बाथरूम का दरवाजा बंद नहीं करने देती थी मां'


श्रीदेवी की बेटी

    दिगवंत सुपरस्टार श्रीदेवी की बड़ी बेटी जान्हवी कपूर ने बॉलीलुड में अपनी अलग पहचान बनाई है.

Credit: insta/janhvikapoor

चेन्नई वाला घर

    जान्हवी ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में अपना चेन्नई वाला घर दिखाया, जिसे श्रीदेवी ने खरीदा और सजाया है.

Credit: insta/janhvikapoor

श्रीदेवी का घर

    जान्हवी ने यह भी बताया कि इस घर को उनकी मां के निधन के बाद फिर से बनवाया गया है ताकि घर के लोग वहां इकट्ठा हो सकें और उन्हें याद कर सकें.

Credit: insta/janhvikapoor

यादों का पिटारा

    चेन्नई के इस घर से जान्हवी और उनकी मां की ढेर सारी यादें जुड़ी है. एक्ट्रेस ने इन यादों का पिटारा भी मीडिया के सामने खोला.

Credit: insta/janhvikapoor

श्रीदेवी का डर

    जान्हवी ने बताया कि उनके कमरे से अटैच बाथरूम में लॉक नहीं लगा था, क्योकिं उनकी मां बाथरूम में लॉक लगवाने से डरती थीं.

Credit: insta/janhvikapoor

बाथरूम का लॉक

    जान्हवी को बाथरूम लॉक करने की इजाजत नहीं थी. इसलिए उनका पूरा कमरा बना लेकिन आज भी बाथरूम में लॉक नहीं है.

Credit: insta/janhvikapoor

श्रीदेवी की पेंटिग्स

    जान्हवी ने घर का एक-एक कोना मीडिया को दिखाया है. इस घर में श्रीदेवी की बनाई पेंटिग्स भी मौजूद हैं, जो बेहद खूबसूरत हैं.

Credit: insta/janhvikapoor

श्रीदेवी का निधन

    बता दें कि 24 फरवरी साल 2018 को दुबई में एक शादी फंक्शन के दौरान श्रीदेवी का निधन हो गया था.

Credit: insta/janhvikapoor

श्रीदेवी की मौत

    साल 2018 में ही जान्हवी ने फिल्म 'धड़क' से अपना बॉलीलुड डेब्यू किया था, लेकिन बेटी को बड़े स्क्रीन पर देखने से पहले ही श्रीदेवी की मौत हो गई.

Credit: insta/janhvikapoor

View More Web Stories