दर्द से मेरा दामन भर दिया मायूस होकर बोले थे जगजीत सिंह


Priya Singh
2024/02/08 16:54:30 IST

जगजीत सिंह

    अपनी रूहानी आवाज से लोगों पर जादू चलाने वाले जगजीत सिंह को कौन नहीं जानता है.

83वां बर्थ एनिवर्सरी

    गायक आज अपना 83वां बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं.

जगजीत सिंह का जन्म

    जगजीत सिंह का जन्म 8 फरवरी 1941 को राजस्थान के श्रीगंगानगर में हुआ था.

बेटे की मौत की खबर

    बताया जाता है कि जगजीत सिंह जब एक महफिल में गा रहे थे उस वक्त ही उनको अपने बेटे की मौत की खबर मिली थी.

दर्द से मेरा दामन भर दो

    कहा जाता है उस वक्त जगजीत सिंह 'दर्द से मेरा दामन भर दो' गाना गा रहे थे.

ऊपर वाली दुआ कबूल की

    अपने बेटे के अंतिम संस्कार के दौरान वह एक शख्स से टकराए जिससे उन्होंने मायूस होकर बोले कि ऊपर वाले ने मेरी दुआ कबूल कर ली.

कार एक्सीडेंट में मौत

    आपको बता दें कि जगजीत सिंह के बेटे की लंदन में एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी.

सिगिंग से रिश्ते

    जगजीत सिंह ने बेटे की मौत के बाद सिगिंग से सारे रिश्ते तोड़ लिए थे.

More Stories