गुस्से में जैकी श्रॉफ ने अनिल कपूर को जड़े थे 17 थप्पड़


रियल लाइफ दोस्त

    जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर की जोड़ी ने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. ये दोनों सिर्फ पर्दे पर ही नहीं रियल लाइफ में भी अच्छे दोस्त थे.

Credit: insta/anilskapoor

17 थप्पड़

    बेहद कम लोग जानते हैं कि एक बार फिल्म के सेट पर जैकी श्रॉफ ने अनिल कपूर को लगातार 17 थप्पड़ जड़ दिए थे.

Credit: insta/anilskapoor

विधु चोपड़ा की फिल्म

    दरअसल ये वाक्या उस वक्त का है जब यह दोनों विधु चोपड़ा की फिल्म 'परिंदा' की शूटिंग कर रहे थे.

Credit: insta/anilskapoor

फिल्म का सीन

    हुआ यूं था कि फिल्म परिंदा में एक सीन था, जिसमें जैकी को अनिल कपूर को थप्पड़ मारना होता है.

Credit: insta/anilskapoor

पसंद नहीं आया

    लेकिन जब सीन के दौरान जैकी ने अनिल को थप्पड़ मारा तो विधु चोपड़ा को यह शॉट पसंद नहीं आया.

Credit: insta/anilskapoor

दूसरा शॉट

    जैकी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सीन दोबारा करने के लिए कहा गया. दूसरा शॉट सेट पर मौजूद सभी को पसंद आया लेकिन विधु को एक बार फिर ये अच्छा नहीं लगा.

Credit: insta/anilskapoor

परफेक्ट शॉट

    ये सिलसिला काफी देर तक चलता रहा. फाइनली जब विधु को एक परफेक्ट शॉट मिला, तबतक अनिल कपूर को 17 थप्पड़ पड़ चुके थे.

Credit: insta/anilskapoor

अच्छा नहीं लगा

    जैकी ने इंटरव्यू में इस बात का जिक्र भी किया है कि उन्हें वो सीन करना बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा था लेकिन परफेक्ट शॉट मिलने की मजबूरी थी.

Credit: Insta/apnabhidu

जैकी-अनिल की फिल्में

    बता दें कि जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर ने एकसाथ 'राम लखन', 'कर्मा', 'त्रिमुर्ति', 'परिंदा', 'काला बाजार' जैसी कई हिट फिल्में दी हैं.

Credit: insta/anilskapoor

View More Web Stories