33 साल की हुईं इशिता दत्ता


इशिता दत्ता

    इशिता दत्ता आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. एक्ट्रेस शेठ एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है.

Credit: insta/ishidutta

दृश्यम

    अदाकारा ने साल 2015 में आई हिंदी फिल्म दृश्यम से नाम कमाया है और साथ ही 2022 में इसकी सीक्वल दृश्यम 2 में भी दिखाई दी.

Credit: insta/ishidutta

टीवी शो

    इन सब के अलावा इशिता टीवी शो एक घर बनाऊंगा, बेपनाह प्यार और थोड़ा सा बादल थोड़ा सा पानी में भी मुख्य भूमिका निभाई है.

Credit: insta/ishidutta

इशिता दत्ता का जन्म

    इशिता दत्ता का जन्म 26 अगस्त 1990 को जमशेदपुर में हुआ था. एक्ट्रेस आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही है.

Credit: insta/ishidutta

साल 2017

    इशिता ने वत्सल सेठ से साल 2017 में शादी की है. दोनों ने काफी साल डेट करने के बाद एक दूसरे से शादी की.

Credit: insta/ishidutta

तनुश्री दत्ता

    बहुत कम लोग जानते होंगे कि इशिता की बड़ी बहन तनुश्री दत्ता है जो कि हिंदी सिनेमा में काम करने के लिए जानी जाती है.

Credit: insta/ishidutta

मदरहुड

    इन दिनों इशिता अपने मदरहुड को एन्जॉय कर रही है. एक्ट्रेस अपनी मॉम ड्यूटी को काफी अच्छे निभा रही हैं.

Credit: insta/ishidutta

सोशल मीडिया

    इशिता दत्ता ने अभी अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को इस बात की जानकारी दी कि उनके बेटे का नाम उन्होंने वायु रखा है.

Credit: insta/ishidutta

बच्चे की देखभाल

    एक्ट्रेस अपनी लाइफ में अभी काम से दूरी बनाकर अपने बच्चे की देखभाल कर रही हैं.

Credit: insta/ishidutta

View More Web Stories