अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान इन परेशानियों से गुजरीं इशिता दत्ता
इशिता दत्ता
इशिता दत्ता अभी हाल ही में मां बनी है और इन्होंने बेटे को जन्म दिया है. एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर फैंस को दी थी.
Credit: insta/ishidutta
पैर सूज गया था
एक्ट्रेस का इस दौरान पैर सूज गया था साथ ही उनका चलना मुश्किल हो गया था. एक्ट्रेस ने ये तक कह दिया था कि उन्हें बड़े साइज के जूते खरीदने पड़ेंगे.
Credit: insta/ishidutta
उल्टियां आना
एक्ट्रेस को इस दौरान काफी उल्टियां हुई और तबियत भी उनकी खराब हुई थी.
Credit: insta/ishidutta
मूड स्विंग
इशिता अक्सर अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान फैंस को हर एक चीज की जानकारी देती थी. अभिनेत्री ने रील के जरिए ये भी बताया कि उनके कितने मूड स्विंग हुए.
Credit: insta/ishidutta
तस्वीरें की साझा
अदाकारा ने इस दौरान कई फोटोशूट भी कराए जिसकी तस्वीरें इशिता ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.
Credit: insta/ishidutta
अलग तरह का खाना
दृश्यम फेम एक्ट्रेस इशिता दत्ता को अलग-अलग तरह का खाना खाने की इच्छा होती थी जिसके बारे में भी अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर बताया था.
Credit: insta/ishidutta
वत्सल सेठ
इशिता दत्ता वत्सल सेठ की पत्नी है. वत्सल सेठ को हर किसी ने अजय देवगन की फिल्म टार्जन में देखा था
Credit: insta/ishidutta
डिलीवरी के बाद की अपडेट
डिलीवरी के बाद इशिता ने बताया कि उनके पति उनसे ज्यादा थक गए थे और वह उनसे ज्यादा सोते थे.
Credit: insta/ishidutta
प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय किया
इशिता ने अपने प्रेग्नेंसी फेज को काफी एन्जॉय किया और हर पल की अपडेट फैंस के साथ साझा किया.
Credit: insta/ishidutta
View More Web Stories