फिल्म RRR ने इतनी सारी कैटेगरी में जीता 69 नेशनल फिल्म अवार्ड 2023
संपूर्ण मनोरंजन देने वाली फिल्म
फिल्म RRR तेलगू को संपूर्ण मनोरंजन देने वाली बेस्ट पॉपुलर फिल्म कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है.
Credit: instagram/rrrmovie
बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर
इसके साथ ही बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर में भी तेलगू RRR को अवॉर्ड से नवाजा गया है.
Credit: instagram/rrrmovie
बेस्ट म्यूजिक डॉयरेक्शन
इस फिल्म ने बेस्ट म्यूजिक डॉयरेक्शन में भी अवॉर्ड मिला है.
Credit: instagram/rrrmovie
बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स
RRR ने बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स में भी अवॉर्ड जीता है.
Credit: instagram/rrrmovie
बेस्ट कोरियोग्रॉफी
बेस्ट कोरियोग्रॉफी में भी इस फिल्म को अवॉर्ड से नवाजा गया है.
Credit: instagram/rrrmovie
बेस्ट एक्शन डॉयरेक्शन अवॉर्ड
स्टंट कोरियोग्राफी और बेस्ट एक्शन डॉयरेक्शन अवॉर्ड भी इसी फिल्म ने अपने नाम किया है.
Credit: instagram/rrrmovie
यह भी बनाया रिकॉर्ड
इस फिल्म ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया था.
Credit: instagram/rrrmovie
गाने को मिला ऑस्कर
इस फिल्म के गाने नाटू-नाटू को ऑस्कर भी मिला हुआ है.
Credit: instagram/rrrmovie
ये हैं इस फिल्म के डॉयरेक्टर
राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टार्रर इस फिल्म के डॉयरेक्टर एसएस राजमौली हैं.
Credit: instagram/ssrajamouli
View More Web Stories