Raid 2 में वाणी कपूर को देख कैसा था इलियाना डिक्रूज का रिएक्शन


Babli Rautela
2025/06/01 16:44:59 IST

फैंस के साथ बातचीत

    इलियाना डिक्रूज ने इंस्टाग्राम पर प्रश्नोत्तर सत्र में फैंस से बात की.

Credit: Social Media

रेड 2 में मिस हुई मौजूदगी

    एक फैन ने रेड 2 में उनकी कमी और हिंदी फिल्मों में वापसी पर सवाल किया.

Credit: Social Media

मालिनी का किरदार खास

    इलियाना ने कहा कि 2018 की रेड में मालिनी पटनायक की भूमिका उनके लिए यादगार थी.

Credit: Social Media

अजय के साथ अनुभव

    राज कुमार गुप्ता और अजय देवगन के साथ काम करना उनके लिए शानदार रहा.

Credit: Social Media

शेड्यूल की मजबूरी

    रेड 2 का ऑफर मिला, लेकिन बच्चे के जन्म के कारण वह शेड्यूल नहीं दे पाईं.

Credit: Social Media

मां बनने की प्राथमिकता

    इलियाना ने बताया कि मां बनने के बाद उनकी प्राथमिकताएं बदल गई हैं.

Credit: Social Media

वाणी की तारीफ

    इलियाना ने रेड 2 के प्रोमो में वाणी कपूर के अभिनय की सराहना की.

Credit: Social Media

निर्देशक का बयान

    राज कुमार गुप्ता ने कहा कि इलियाना की निजी जिंदगी की वजह से वाणी को चुना गया.

Credit: Social Media

निजी जिंदगी में खुशी

    इलियाना अपने पति माइकल डोलन के साथ दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं.

Credit: Social Media
More Stories