अगर आपको इंडियन हॉरर ड्रामा देख नहीं आ रहा मजा, तो देखें ये Pakistani शो, कांप जाएगी रूह
Ritu Sharma
2025/02/04 11:05:31 IST
बेला पुर की डायन
बेला पुर की डायन एक हॉरर ड्रामा सीरीज है जिसमें अमर खान, सारा खान, अदनान सिद्दीकी और ओसामा ताहिर हैं.
Credit: SOCIAL MEDIAसियाह हॉरर ड्रामा
सियाह हॉरर ड्रामा में सस्पेंस थ्रिलर के साथ कॉमेडी भी देखने को मिलेगी.
Credit: SOCIAL MEDIAछलावा
छलावा एक विधवा महनूर के इर्द-गिर्द घूमती है जो रात में अपने पति की कब्र पर जाने का फैसला करती है.
Credit: SOCIAL MEDIAसाया 2
2022 में रिलीज हुआ हॉरर शो साया 2 में मोमिना इकबाल, डेनियल अफजल खान और मशाल खान हैं.
Credit: SOCIAL MEDIAनागिन हॉरर शो
नागिन हॉरर शो दो आकार बदलने वाले सांपों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें दा जी की हवेली के निर्माण के दौरान मार दिया गया था.
Credit: SOCIAL MEDIA