'अगर तुम न होती...', विराट ने अनुष्का को रोमांटिक अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई
India Daily Live
2024/05/01 18:52:51 IST
36वां जन्मदिन मना रही हैं अनुष्का
अनुष्का का जन्म 1 मई 1988 में उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हुआ था. वे आज अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.
Credit: instagram/anushkasharmaहसबैंड विराट ने दी बधाई
क्रिकेटर विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का को सोशल मीडिया पर एक प्यारा मैसेज लिखकर बधाई दी है.
Credit: instagram/virat.kohliतस्वीरें भी की हैं शेयर
विराट ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरों को भी साझा किया है.
Credit: instagram/virat.kohliलिखा है यह मैसेज
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि अगर उन्हें अनुष्का का साथ न मिला होता तो वे शायद जीवन में कहीं भटक गए होते.
Credit: instagram/virat.kohliकिया प्यार का इजहार
इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने आई लव यू लिखकर अपने प्यार का इजहार भी किया है.
Credit: instagram/virat.kohliतुम मेरी दुनिया में रोशनी हो
कोहली ने अनुष्का के लिए लिखा है कि वे उनके जीवन में रोशनी की तरह हैं.
Credit: instagram/virat.kohliजन्मदिन की शुभकामनाएं
इसके साथ ही विराट ने अनुष्का को जन्मदिन की शुभकामना भी दीं.
Credit: instagram/virat.kohli2013 में शुरू की थी डेट
एक एडवरटाइजमेंट शूट के दौरान साल 2013 में कोहली अनुष्का से मिले थे. इसके बाद उन्होंने कई साल एक दूसरे को डेट किया.
Credit: instagram/virat.kohli2017 में रचाई शादी
विराट ने साल 2017 में अनुष्का से शादी रचाई थी. अब उनके एक बेटी वामिका और बेटा अकाय है.
Credit: instagram/virat.kohli