'अगर तुम न होती...', विराट ने अनुष्का को रोमांटिक अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई


India Daily Live
2024/05/01 18:52:51 IST

36वां जन्मदिन मना रही हैं अनुष्का

    अनुष्का का जन्म 1 मई 1988 में उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हुआ था. वे आज अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.

Credit: instagram/anushkasharma

हसबैंड विराट ने दी बधाई

    क्रिकेटर विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का को सोशल मीडिया पर एक प्यारा मैसेज लिखकर बधाई दी है.

Credit: instagram/virat.kohli

तस्वीरें भी की हैं शेयर

    विराट ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरों को भी साझा किया है.

Credit: instagram/virat.kohli

लिखा है यह मैसेज

    उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि अगर उन्हें अनुष्का का साथ न मिला होता तो वे शायद जीवन में कहीं भटक गए होते.

Credit: instagram/virat.kohli

किया प्यार का इजहार

    इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने आई लव यू लिखकर अपने प्यार का इजहार भी किया है.

Credit: instagram/virat.kohli

तुम मेरी दुनिया में रोशनी हो

    कोहली ने अनुष्का के लिए लिखा है कि वे उनके जीवन में रोशनी की तरह हैं.

Credit: instagram/virat.kohli

जन्मदिन की शुभकामनाएं

    इसके साथ ही विराट ने अनुष्का को जन्मदिन की शुभकामना भी दीं.

Credit: instagram/virat.kohli

2013 में शुरू की थी डेट

    एक एडवरटाइजमेंट शूट के दौरान साल 2013 में कोहली अनुष्का से मिले थे. इसके बाद उन्होंने कई साल एक दूसरे को डेट किया.

Credit: instagram/virat.kohli

2017 में रचाई शादी

    विराट ने साल 2017 में अनुष्का से शादी रचाई थी. अब उनके एक बेटी वामिका और बेटा अकाय है.

Credit: instagram/virat.kohli
More Stories