78 साल पुरानी है 'बार्बी डॉल' की कहानी
Srishti Srivastava
2023/08/02 12:54:27 IST
किसने बनाया
बार्बी बनाने का आइडिया इलियट हैंडलर की बीवी रूथ हैंडलर का था. बता दें कि इलियट एक मेटल टॉय कंपनी के फाउंडर है.
रूथ का दिमाग
दरअसल, एक बार जब रूथ ने अपनी बेटी बारबरा को एक बेबी डॉल के साथ खेलते देखा तब उन्हें ये ख्याल आया कि मार्केट में एक भी एडल्ट डॉल नहीं है.
कहां से मिला आइडिया
रूथ ने तब एक बड़ी लड़की जैसी गुड़िया बनाने की ठान ली, जिसके लिए उन्हें पहली इंस्पिरेशन मिली जापानी डॉल बिल्ड लिली से.
बेटी के नाम पर
रूथ ने फाइनली अपने पति इलियट के साथ एक प्रस्ताव रखा. रूथ ने कहा कि वह अपनी बेटी बारबरा के नाम से बार्बी नाम की एक एडल्ट डॉल बनाना चाहती हैं.
पहली बार्बी
साल 1959 में पहली बार्बी डॉल मार्केट में आई, जिसने जेब्रा प्रिंट वन पीस स्विमसूट और सफेद सनग्लासेस लगा रखा था.
फेमस हो गई बार्बी
सुनहरे बालों वाली यह गुड़िया एकाएक इतनी मशहूर हुई की एक ही साल में 3 लाख 50 हजार डॉल्स बिक गईं.
हो गया केस
हालांकि, इसके बाद बाइल्ड लिली डॉल्स की कंपनी ने मेटल कंपनी पर कॉपीराइट का केस कर दिया था.
राइट्स खरीदे
जिसके बाद मेटल कंपनी ने साल 1963 में बाइल्ड लिली के सारे राइट्स 17 लाख रूपये में खरीद लिए,