इंडियन लुक में कहर बरपाती हैं मनीषा रानी
Priya Singh
2024/09/08 11:21:34 IST
मनीषा रानी
मनीषा रानी हर आउटफिट में बेहद प्यारी लगती हैं और हर कोई इनके लुक का दीवाना है.
Credit: Instagramआउटफिट में दिखीं प्यारी
मनीषा वैसे तो हर आउटफिट में प्यारी दिखती हैं लेकिन ट्रेडिशनल इन पर काफी अच्छा लगता है.
Credit: Instagramखूबसूरती की मिसालें
इस सिल्वर कलर की साड़ी में मनीषा खूबसूरती की मिसालें दे रही हैं.
Credit: Instagramकमाल की लगी मनीषा
एक्ट्रेस इस साड़ी में बेहद कमाल की लग रही हैं और हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.
Credit: Instagramएलिगेंट और क्लासी
साड़ी में पोज देते हुए मनीषा एलिगेंट और क्लासी दिख रही हैं.
Credit: Instagramहसीन लगीं मनीषा
इस येलो, पिंक साड़ी में मनीषा काफी हसीन लग रही हैं.
Credit: Instagramलाल साड़ी
इस लाल साड़ी में मनीषा को देख लोग उनसे अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.
Credit: Instagramलुक को रिक्रिएट
मनीषा रानी के लुक लोग काफी रिक्रिएट करते हैं.
Credit: Instagramफैंस करते हैं तारीफ
फैंस एक्ट्रेस मनीषा रानी की काफी तारीफ भी करते हैं.
Credit: Instagram