आज इंडियन टीम के लिए बॉलिंग कर रहा होता ये सिंगर, जानें कैसे एक हादसे ने बदल दी हार्डी की जिंदगी
हार्डी की आवाज
हरविंदर सिंह संधू उर्फ हार्डी संधू की आवाज का जादू संगीत प्रेमियों के सिर चढ़कर बोलता है.
Credit: insta/harrdysandhu
हार्डी की फिल्में
इन दिनों हार्डी एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने परिणीति चोपड़ा के साथ फिल्म की है.
Credit: insta/harrdysandhu
नहीं बनना था सिंगर
हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि हार्डी कभी सिंगर या एक्टर नहीं बनना चाहते थे.
Credit: insta/harrdysandhu
हार्डी का सपना
हार्डी हमेशा से भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होना चाहते थे. वो बचपन से ही क्रिकेट के दीवाने हैं.
Credit: insta/harrdysandhu
अंडर-19 में सिलेक्शन
बेहज कम लोग जानते हैं कि हार्डी का भारत के लिए अंडर-19 में सिलेक्शन हो चुका है.
Credit: insta/harrdysandhu
बैक फ्रैक्चर
हार्डी एक बेहतरीन गेंदबाज थे लेकिन मैच के दौरान ही उनका बैक फ्रैक्चर हो गया था.
Credit: insta/harrdysandhu
टीम से बाहर
इस एक हादसे ने हार्डी की जिंदगी बदलकर रख दी और वह 6 महीने के लिए टीम से बाहर हो गए.
Credit: insta/harrdysandhu
मैदान पर आए
तबियत में सुधार आते ही हार्डी दोबारा मैदान पर आए और उनका फिर से अंडर-19 में चयन हुआ.
Credit: insta/harrdysandhu
हार्डी की किस्मत
लेकिन एक बार फिर किस्मत ने सिंगर का साथ नहीं दिया और इस बार उनकी कोहनी में चोट लग गई.
Credit: insta/harrdysandhu
View More Web Stories