खुद को बड़ा दिखाने के लिए हंसिका ने किया था ये काम


हंसिका मोटवानी

    हंसिका मोटवानी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. अदाकारा को हर कोई काफी पसंद करता है.

Credit: insta/ihansika

'शाका लाका बूम बूम'

    हंसिका ने 'शाका लाका बूम बूम' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया इसलिए इन्हें शाका लाका गर्ल भी कहा जाता हैं.

Credit: insta/ihansika

कोई मिल गया फिल्म

    अभिनेत्री ने फिल्मों में काम करके अपनी एक अलग पहचान बनाई है. एक्ट्रेस कोई मिल गया फिल्म में भी दिखाई दी थी.

Credit: insta/ihansika

सोशल मीडिया पर एक्टिव

    हंसिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है.

Credit: insta/ihansika

पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ

    एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है.

Credit: insta/ihansika

विवादों में घिरी

    शाका लाका गर्ल हंसिका कई बार विवादों में घिर चुकी है. इन पर कई कॉन्ट्रोवर्सी हो चुकी है.

Credit: insta/ihansika

इजेक्शन लेने का आरोप

    हंसिका की मां के ऊपर उन्हें इजेक्शन देकर उन्हें बड़ा करने का आरोप लगा था जिसके बाद फैंस ने एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया था.

Credit: insta/ihansika

एक्ट्रेस की मां पर गंभीर आरोप

    एक्ट्रेस की मां ने इस पर अपनी बात रखते हुए कहा था कि मैं टाटा या बिरला के घर से नहीं आती जो मैं ऐसा करूंगी.

Credit: insta/ihansika

हंसिका की मां ने दिया जवाब

    हंसिका की मां ने यह भी कहा था कि कोई भी अपनी बेटी के साथ ऐसा कैसे कर सकता है.

Credit: insta/ihansika

View More Web Stories