माधुरी दीक्षित से शादी करना चाहते थे गोविंदा
दिल हार बैठे
क्या आप ये जानते हैं कि एक बार इंडस्ट्री के हीरो नबंर वन यानि गोविंदा, माधुरी दीक्षित पर दिल हार बैठे थे और एक्ट्रेस को प्रपोज तक कर दिया था.
Credit: insta/govinda_herono1
हुआ खुलासा
डांस शो 'डांस दीवाने' के मंच पर इस बात का खुलासा खुद गोविंदा ने ही किया है.
Credit: insta/govinda_herono1
खुश थे गोविंदा
दरअसल, गोविंदा शो पर माधुरी से मिलकर काफी खुश थे. इस दौरान उन्होंने कई बातें बताईं.
Credit: insta/govinda_herono1
गोविंदा की फिल्म
गोविंदा ने शो के दौरान कहा, 'आप लोगों ने हमारी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां तो देखी ही होगी.'
Credit: insta/govinda_herono1
कर दिया प्रपोज
गोविंदा आगे बोले, 'इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही हमने माधुरी से कहा था कि हमसे शादी क्यों नहीं कर लेतीं'
Credit: insta/govinda_herono1
नही सुनी बात
बाद में गोविंदा ने यह भी कहा कि माधुरी ने उनकी बात तब ठीक से सुनी ही नहीं और बाद में नेने से शादी कर ली.
Credit: insta/govinda_herono1
कब रिलीज हुई
बता दें कि साल 1998 में फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' रिलीज हुई थी, जो दर्शकों को बेहद पसंद भी आई थी.
Credit: insta/govinda_herono1
अमिताभ-गोविंदा की जोड़ी
फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में अमिताभ बच्चन और गोविंदा की जोड़ी नजर आई थी.
Credit: insta/govinda_herono1
माधुरी का डांस
इसी फिल्म में अमिताभ और गोविंदा का माधुरी के साथ एक डांस वीडियो था.
Credit: insta/govinda_herono1
View More Web Stories