2025 गोल्डन ग्लोब्स रेड कार्पेट के इन लुक्स से नहीं हटा पाएंगे नजरें


Babli Rautela
2025/01/06 10:23:55 IST

केरी वॉशिंगटन

    फैशन हाउस के नजरिए से, Balenciaga ने रात जीत ली. उनका लुक शानदार लग रहा था.

Credit: Social Media

एली फैनिंग

    एली फैनिंग का शैंपेन और तेंदुए वाला गाउन धमाकेदार था. सिल्हूट क्लासिक प्रिंसेस फैंटेसी था. रेड कार्पेट ड्रेसिंग के मामले में फैंस को उनका लुक काफी पसंद आया.

Credit: Social Media

जेंडया

    रेट्रो चोली और एक चमकदार चमकीले एक्वा-रंग के रत्न के साथ सिल्वर बुलगारी नेकलेस के साथ बर्न्ट-सिएना लुइस वुइटन गाउन में जेंडया कमाल की लग रही हैं.

Credit: Social Media

केरी रसेल

    'द डिप्लोमैट' में अपनी रोल के लिए नामांकित केरी रसेल ने स्टीफन रोलैंड का डिजाइन किया गया सफेंद रंग का कैप्ड सूट पहना था, जिसमें वह बेहद कमाल की लग रही थी.

Credit: Social Media

केट विंसलेट

    केट विंसलेट ने अपने चमचमाते सफेद एर्डेम पहनावे के साथ थोड़ा पारंपरिक तरीका अपनाया. जैकेट के उपर काले मनके वाले डिजाइन ने इस लुक को स्पेशल टच दिया.

Credit: Social Media

एंजेलीना जोली

    एंजेलीना जोली ने फिल्म स्टारडम में बहुत ही शानदार वापसी की है, और ग्लोब्स के लिए उन्होंने जो ड्रेस पहनी थी, वह इसके लिए बिल्कुल सही फिट थी.

Credit: Social Media

कूपर कोच

    क्लासिक ब्लैक-एंड-व्हाइट टक्स में रेड कार्पेट पर कूपर कोच बेहद शानदार दिख रहे हैं.

Credit: Social Media

निकोल किडमैन

    बटरफ्लाई इयररिंग्स, 60 के दशक के बड़े बाल, शानदार, चमकदार लम्बी ड्रेस में निकोल ने जान डाल दी थी.

Credit: Social Media

अन्ना सवाई

    स्ट्रैपलेस कस्टम डायर गाउन में अन्ना सवाई ने सिल्वर कार्टियर चोकर पहन चार चांद लगा दिए.

Credit: Social Media

सेलेना गोमेज

    रेड कार्पेट पर सेलेना गोमेज जो एक एक्टर, सिंगर और व्यवसायी के रूप में जानी जाती हैं बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.

Credit: Social Media
More Stories