इतनी पढ़ी-लिखी हैं लैपटॉप धोने वाली 'गोपी बहू'


गोपी बहू

    साल 2010 में ऑन एयर हुए टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' से चर्चा में आईं 'गोपी बहू' तो याद ही होगी आपको.

Credit: insta/gia_manek

जिया मानेक

    इस शो में मासूम-सी 'गोपी' का किरदार जिया मानेक ने निभाया था. इस शो से जिया हर घर में फेमस हो गईं थीं.

Credit: insta/gia_manek

लैपटॉप धोया

    खासतौर पर वो सीन जिसमें गोपी बहू अपने पति अहम जी के लैपटॉप को साबून से धो देती है.

Credit: insta/gia_manek

गवांर समझा

    इस सीन को करने के बाद पूरा देश जिया को गवांर समझने लगा था.

Credit: insta/gia_manek

पढ़ी लिखी

    लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह असल में काफी ज्यादा पढ़ी लिखी हैं.

Credit: insta/gia_manek

जिया की डिग्री

    रियल लाइफ में जिया मानेक के पास गुजरात यूनिवर्सिटी से एडवर्टाइज़िंग और मार्केटिंग की डिग्री है.

Credit: insta/gia_manek

शो छोड़ा

    मेकर्स से हुए विवाद की वजह से 2 साल बाद ही जिया ने शो को अलविदा कह दिया.

Credit: insta/gia_manek

झलक दिखला जा

    साल 2012 में जिया झलक दिखला जा के सीजन 5 में नजर आईं. इसमें वो टॉप 9 तक पहुंची थीं.

Credit: insta/gia_manek

सोशल मीडिया

    जिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स मौजूद हैं.

Credit: insta/gia_manek

View More Web Stories