तीसरी बार मां बनने वाली हैं 36 साल की जेनेलिया डिसूजा!
फेमस कपल
बी-टाउन के फेमस कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा हाल ही में एक इवेंट में पहुंचे.
जेनेलिया की ड्रेस
इस इवेंट में एक तरफ जहां सफेद शर्ट में रितेश हैंडसम लग रहे थे तो वहीं, जेनेलिया भी पर्पल ड्रेस में बेहद हसीन लग रही थीं.
ठहरी निगाहें
पूरे इवेंट में हर किसी की निगाहें जेनेलिया पर मानो ठहर-सी गई थीं.
Credit: insta/geneliad
बेबी बंप
ऐसा इसलिए क्योंकि जेनेलिया का बेबी बंप साफ नजर आ रहा था. हालांकि, ऐसा हम नहीं फैंस बोल रहे हैं.
Credit: insta/geneliad
टमी पर हाथ
इवेंट में जेनेलिया भी अपने टमी पर हाथ रख पति रितेश संग पोज देती दिखीं.
Credit: insta/geneliad
इवेंट की तस्वीरें
इस इवेंट की तस्वीरें भी अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.
Credit: insta/geneliad
फैंस के सवाल
तस्वीरें सामने आते ही फैंस के सवाल भी शुरू हो गए हैं कि क्या एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं?
Credit: insta/geneliad
खबर की पुष्टि
बात दें कि जेनेलिया और रितेश ने अभी तक प्रेग्नेंसी को लेकर कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है और न ही इस खबर की पुष्टि की है.
Credit: insta/geneliad
लव-स्टोरी
रितेश और जेनेलिया की लव-स्टोरी काफी मशहूर है. इन दोनों ने तकरीबन 9 साल तक एक-दूसरे को डेट किया है.
Credit: insta/geneliad
View More Web Stories