रियलिटी शो में शिबानी को देख दिल हार बैठे थे फरहान अख्तर


फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर

    बॉलीवुड की एक और जोड़ी है जिसे दर्शक काफी पसंद करते है और वह फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर है.

Credit: insta/shibaniakhtar

पॉवर कपल

    दोनों की जोड़ी पॉवर कपल में शुमार है जो कि किसी न किसी कारण से चर्चा में बना ही रहता है.

Credit: insta/shibaniakhtar

शिबानी और फरहान की लव स्टोरी

    शिबानी और फरहान की लव स्टोरी कोई फेयरीटेल नहीं है लेकिन इससे कम भी नहीं है.

Credit: insta/shibaniakhtar

रियलिटी शो

    दोनों की मुलाकात एक रियलिटी शो में हुई थी और फिर दोनों की दोस्ती शुरु हुई.

Credit: insta/shibaniakhtar

4 साल डेट

    दोस्ती के बाद धीरे-धीरे इन्हें एक दूसरे से प्यार हुआ और डेटिंग के 4 साल बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी की.

Credit: insta/shibaniakhtar

'I Can Do That'

    शो 'I Can Do That' में दोनों की मुलाकात हुई थी. इस शो में फरहान होस्ट थे और शिबानी कंटेस्टेंट के तौर पर दिखाई दी थी.

Credit: insta/shibaniakhtar

दोनों की जोड़ी

    दोनों की जोड़ी बनाने के लिए इस शो का बहुत बड़ा योगदान था और तभी से दोनों का रिश्ता लाइमलाइट में आया.

Credit: insta/shibaniakhtar

साल 2018

    साल 2018 में दोनों ने अपने रिश्ते पर मुहर लगाई थी और इसके बाद इन्होंने कभी अपने रिश्ते को नहीं छिपाया.

Credit: insta/shibaniakhtar

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

    पहली बार दोनों को दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की रिसेप्शन पार्टी में देखा गया था.

Credit: insta/shibaniakhtar

View More Web Stories