व्हाइट साड़ी में फलक नाज ने दिखाई अपनी अदायगी, फैंस को याद आए अविनाश
फलक नाज
बिग बॉस ओटीटी-2 की वुमनिया यानी फलक नाज तो सबको याद ही होगी, जो कि काफी ज्यादा शो में छाई रहीं.
व्हाइट साड़ी
फलक व्हाइट साड़ी में कमाल की लग रही है और इनको देखकर हर कोई अपना दिल हार बैठ रहा है.
कर्ली हेय
फलक इस दौरान कर्ली हेयर में दिखाई दे रही है जो कि उन पर काफी जच रहा है.
अविनाज
एक्ट्रेस के इस फोटो पर हर कोई अविनाज कमेंट कर रहे है. इसका मतलब फलकनाज और अविनाश के नाम का हैशटैग है.
फोटो काफी शानदार
अभिनेत्री की हर फोटो काफी शानदार होती है और अदाकारा अपनी तस्वीरों से दर्शकों का दिल जीतने में अक्सर कामयाब रहती हैं.
बिग बॉस
फलक को बिग बॉस के शो में भी काफी पसंद किया गया था हर कोई इनकी खूबसूरती का मुरीद हो जाता था.
फलकनाज की एक्टिंग
फलकनाज एक्टिंग के साथ-साथ अपने डांस के लिए भी काफी चर्चा में रहती है.
शीजान को जेल हुई
फलकनाज उस दौरान लाइमलाइट में आई जब इनके भाई शीजान को जेल हो गई थी.
डटकर खड़ी हुई
तब अभिनेत्री अपने परिवार के लिए डटकर खड़ी हुई और पूरी तरह अपने भाई के लिए लड़ी.
View More Web Stories