'लोग मुझ पर चप्पल फेंकना चाहेंगे' सनी देओल की बहन ने ये क्या कह दिया
देओल परिवार
देओल परिवार इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है.
Credit: insta/imeshadeol
ईशा के भाई
हाल ही में सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने 500 करोड़ के क्लब में अपनी जगह बनाई है.
Credit: insta/imeshadeol
ईशा को मिला अवॉर्ड
वहीं दूसरी तरफ उनकी बहन ईशा देओल की फिल्म 'एक दुआ' को नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट नॉन फीचर फिल्म के खिताब से नवाजा गया है.
Credit: insta/imeshadeol
ईशा का खुलासा
अवॉर्ड शो के दौरान ही ईशा ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने कई फिल्में छोड़ी हैं, जिसका उन्हें पछतावा है.
Credit: insta/imeshadeol
फिल्मों को किया रिजेक्ट
ईशा ने बताया कि विशाल भारद्वाज की 'ओमकारा' और रोहित शेट्टी की 'गोलमाल' का पहले उन्हें ऑफर मिला था.
Credit: insta/imeshadeol
'लोग चप्पल फेंकना चाहेंगे'
ईशा ने इस बात का दावा किया कि अगर वो सारी रिजेक्ट की हुई फिल्मों का नाम बता दें तो लोग उनपर चप्पल फेकेंगे.
Credit: insta/imeshadeol
ईशा को है पछतावा
एक्ट्रेस ने कहा, मुझे गोलमाल छोड़ने का अफसोस है. अगर मैं उन सभी फिल्मों के नाम बताऊं जो रिजेक्ट किए हैं तो लोग मुझपर चप्पल फेंकना चाहेंगे.
Credit: insta/imeshadeol
ईशा ने की तारीफ
ईशा ने आगे यह भी कहा कि जिन लोगों ने उन फिल्मों और किरदारों में काम किया, शानदार काम किया है.
Credit: insta/imeshadeol
सोशल मीडिया
ईशा देओल, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी हैं. एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
Credit: insta/imeshadeol
View More Web Stories