एल्विश यादव ने किया बिग बॉस का 'सिस्टम हैंग'


बिग बॉस

    आज बिग बॉस शो का समापन हो जाएगा और इसी के साथ यह शो आज खत्म हो जाएगा और इसके साथ ही हमें शो का विनर भी मिल जाएगा.

Credit: insta/elvish_yadav

5 कंटेस्टेंट बचे हैं

    दर्शक काफी ज्यादा एक्साइटेड है और हर कोई अपने अपने फेवरेट को वोट देने में लगा हुआ है.शो में अब 5 कंटेस्टेंट बचे हैं.

Credit: insta/elvish_yadav

एल्विश और अभिषेक के बीच कांटे की टक्कर

    इन सब में एल्विश और अभिषेक के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. दोनों के फैन अपने फेवरेट को लेकर वोटिंग की अपील कर रहे हैं.

Credit: insta/elvish_yadav

एल्विश यादव

    इन सब के अलावा एल्विश यादव सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं उनको हर कोई विनर के रूप में देख रहा हैं.

Credit: insta/elvish_yadav

सोशल मीडिया पर ट्रेंड

    एल्विश यादव के नाम से सोशल मीडिया पर हैशटैग चल रहे हैं जो कि #Systumm, #VoteForElvish और #ElvishForWin हैं.

Credit: insta/elvish_yadav

पुराने कंटेस्टेंट की एंट्री

    आज का फिनाले काफी ग्रैंड होने वाला है साथ ही कंटेस्टेंट भी नाचते दिखेगे. इन सब के अलावा पुराने कंटेस्टेंट भी शो में शिरकत लेने वाले है.

Credit: insta/elvish_yadav

शाहरुख खान की एंट्री

    आपको बता दें कि आज शो का फिनाले है और शो में खबर आ रही हैं कि शाहरुख खान भी एंट्री लेने वाले है, अगर ऐसा हैं तो बिग बॉस के घर में एक बार फिर से करण-अर्जुन की जोड़ी दिखाई देगी.

Credit: insta/elvish_yadav

करण-अर्जुन की जोड़ी

    शाहरुख खान की एंट्री के बाद अब फिनाले में भाईजान और किंग खान एक दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आएंगे. वहीं शो में कंटेस्टेंट भी नाचते हुए नजर आएंगे.

Credit: insta/elvish_yadav

ओटीटी-2 का विनर?

    बस कुछ देर बाद हमें बिग बॉस ओटीटी-2 का विनर मिल जाएगा. फिनाले से पहले ही एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान ट्रेंड कर रहे हैं.

Credit: insta/elvish_yadav

View More Web Stories