..तो इस लड़की के लिए एल्विश ने ठुकराया मनीषा रानी का प्रपोजल
एल्विश का सिस्टम
'बिग बॉस ओटीटी' के सीजन 2 में एल्विश यादव का दबदबा साफ नजर आ रहा है. यूट्यूबर ने वाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ ही धमाल मचा दिया है.
Credit: insta/kirtimehra31
मनीषा का प्रपोजल
हालिया एपिसोड में जब मनीषा रानी ने एल्विश यादव को प्रपोज किया तो वह उन्हें साफ मना करते नजर आए.
Credit: insta/kirtimehra31
एल्विश का बयान
इतना ही नहीं, वीकेंड के वार में भी एल्विश ने यह कह दिया कि मनीषा के चुम्मा लेने वाली बात उन्हें अनकंफर्टेबल कर देती ह
Credit: insta/kirtimehra31
एल्विश का प्यार
दरअसल, एल्विश कृति मेहरा से प्यार करते हैं. जिसके बारे में उनके फैंस भी बखूबी जानते हैं.
Credit: insta/kirtimehra31
कौन हैं कृति?
कृति सोशल मीडिया का एक जाना-माना चेहरा हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स मौजूद हैं.
Credit: insta/kirtimehra31
एल्विश संग रिश्ता
कृति पहले एल्विश के व्लॉग्स में भी आया करती थी. इस बात को खुद कृति ने स्वीकारा है कि आज वह जो भी हैं उसमें एल्विश का बड़ा योगदान है.
Credit: insta/kirtimehra31
शिद्दत वाला प्यार
बीते कुछ दिनों से यह दोनों साथ नजर नहीं आते हैं. बावजूद इसके एल्विश को एक एपिसोड में मनीषा से यह बोलते हुए देखा गया है, 'मेरा घर मत तूड़वा.'
Credit: insta/kirtimehra31
कृति का सपोर्ट
बता दें कि बिग बॉस में एंट्री के बाद कृति ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने एक्स-बॉयफ्रेंड एल्विश यादव को सपोर्ट किया है.
Credit: insta/kirtimehra31
धोखा नहीं दिया
ब्रेकअप के बाद एल्विश पर धोखा देने का आरोप लगा था. तब भी कृति उनके सपोर्ट में आई थी और कहा था कि न उन्होंने एल्विश को धोखा दिया है और ना ही उनके साथ कोई धोखा हुआ है.
Credit: insta/kirtimehra31
View More Web Stories