B-Grade फिल्मों में काम कर चुकी हैं 'दयाबेन' दिशा वकानी
फैंस का फेवरेट
टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फैंस का फेवरेट है. इस शो ने हर किसी का दिल जीता है.
Credit: insta/disha.vakani
फेमस किरदार
यूं तो शो में अलग-अलग किरदार हैं, लेकिन 'दयाबेन' का किरदार काफी फेमस है.
Credit: insta/disha.vakani
'दयाबेन' का किरदार
'दयाबेन' के इस रोल को एक्ट्रेस दिशा वकानी निभाया करती थीं. इस किरदार ने दिशा को नई पहचान दी है.
Credit: insta/disha.vakani
सफर आसान नहीं था
बता दें कि दिशा आज शोहरत की जिन बुलंदियों पर हैं, वहां का सफर उनके लिए आसान नहीं था.
Credit: insta/disha.vakani
15 साल की दिशा
दिशा ने महज 15 साल की उम्र में गुजराती में थिएटर की शुरुआत कर दी थी. इसके बाद उन्होंने ड्रैमेटिक में ग्रैजुएशन भी किया.
Credit: insta/disha.vakani
बी-ग्रेड फिल्म
बेहद कम लोग जानते हैं कि दिशा ने अपने करियर की शुरुआत बी-ग्रेड फिल्मों से की थी.
Credit: insta/disha.vakani
पहली फिल्म
दिशा ने साल 1997 में 'कमसिन-द अनटच्ड' नाम की बी-ग्रेड फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की.
Credit: insta/disha.vakani
सपोर्टिंग रोल
इसके बाद दिशा को 'देवदास' और 'जोधा-अकबर' जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में भी देखा गया.
Credit: insta/disha.vakani
इंडस्ट्री से दूर
बाद में दिशा को 'तारक मेहता..' शो मिला. हालांकि, साल 2015 में जब शादी हुआ तब दिशा ने इंडस्ट्री से भी दूरी बना ली.
Credit: insta/disha.vakani
View More Web Stories