4 साल भी नहीं टिकी दीपिका कक्कड़ की पहली शादी
दीपिका का बर्थडे
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ 6 अगस्त को अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं.
Credit: insta/ms.dipika
दीपिका की पहली शादी
बेहद कम लोग जानते हैं कि शोएब इब्राहिम से पहले भी दीपिका ने किसी से शादी की थी.
Credit: insta/ms.dipika
पति का नाम
दीपिका की पहली शादी साल 2011 में पायलट रौनक सैमसन से हुई थी.
Credit: insta/ms.dipika
दीपिका का तलाक
दीपिका और रौनक की शादी 4 साल भी टिक नहीं पाई थी. साल 2015 में इनका तलाक हो गया था.
Credit: insta/ms.dipika
तलाक का कारण
इनके तलाक का असली कारण आजतक किसी को पता नहीं चला.
Credit: insta/ms.dipika
मीडिया में फैली खबर
हालांकि, मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार दीपिका की पहली शादी टूटने का कारण उनके को-एक्टर शोएब इब्राहिम थे.
Credit: insta/ms.dipika
दीपिका की दूसरी शादी
रौनक से अलग होने के 3 साल बाद यानी साल 2018 में दीपिका ने शोएब इब्राहिम से निकाह किया.
Credit: insta/ms.dipika
इस्लाम कबूला
इस शादी के लिए दीपिका ने इस्लाम धर्म कबूलकर अपना नाम फैजा रख लिया था.
Credit: insta/ms.dipika
दीपिका का बेटा
दीपिका और शोएब 26 जुलाई 2023 को एक बेटे के पेरेंट्स बने थे.
Credit: insta/ms.dipika
View More Web Stories