28 साल और इतनी बदल गईं DDLJ की 'छुटकी'
DDLJ के किरदार
90 के दशक की सुपरहिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के हर किरदार ने लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है.
Credit: inst/poojaruparel
काजोल की छोटी बहन
आज हम बात करने वाले हैं इस फिल्म की सबसे चंचल और चुलबुली किरदार यानी सिमरन (काजोल) की छोटी बहन राजेश्वरी यानी 'छुटकी' के बारे में.
Credit: inst/poojaruparel
28 साल हुए
बता दें कि इस फिल्म में राजेश्वरी के किरदार को पूजा रूपारेल ने निभाया है. फिल्म को रिलीज हुए 28 साल हो चुके हैं.
Credit: inst/poojaruparel
42 साल की पूजा
पूजा के लेटेस्ट तस्वीरों से उनकी उम्र का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है, लेकिन आपको बता दें कि एक्ट्रेस 42 साल की हो चुकी हैं.
Credit: inst/poojaruparel
पूजा का डेब्यू
जैकी श्रॉफ की फिल्म 'किंग अंकल' से अपना करियर शुरू करने वाली पूजा रुपारेल इन दिनों ने फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
Credit: inst/poojaruparel
एक्टिंग से दूरी
पूजा ने साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म X: Past Is Present में काम किया था. जो फ्लॉप रही. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली.
Credit: inst/poojaruparel
क्या कर रही हैं पूजा
फिल्मों से दूर, पूजा ने बतौर सिंगर और स्टैंडअप कॉमेडियन अपनी खास पहचान बनाई है.
Credit: inst/poojaruparel
सोनाक्षी से रिश्ता
बेहद कम लोग जानते हैं कि पूजा और सोनाक्षी सिन्हा के बीच घरेलु संबंध है. इन दोनों की नानियां सगी बहनें थीं.
Credit: inst/poojaruparel
सोनाक्षी की बहन
इस रिश्ते से पूजा और सोनाक्षी सिन्हा सेकंड जनरेशन कजिन बहनें हैं, हालांकि पूजा ने कभी मीडिया के सामने इस बात का जिक्र नहीं किया.
Credit: inst/poojaruparel
View More Web Stories