12वीं भी पढ़े-लिखे नहीं है दिलजीत दोसांझ? चौंका देगी पंजाबी स्टार की एजुकेशन


Antima Pal
2025/06/26 19:34:27 IST

अपने टैलेंट से बनाई देश-विदेश में पहचान

    उनकी गायकी, एक्टिंग और स्टाइल ने उन्हें देश-विदेश में मशहूर कर दिया है.

Credit: social media

चौंका देगी पंजाबी स्टार की एजुकेशन

    लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस मल्टी-टैलेंटेड स्टार की पढ़ाई-लिखाई का सफर कैसा रहा?

Credit: social media

'सरदार जी 3' विवाद के बीच चर्चा में सिंगर

    हाल ही में 'सरदार जी 3' विवाद के बीच उनकी एजुकेशन को लेकर भी चर्चा हो रही है.

Credit: social media

इस गांव में हुआ जन्म

    दिलजीत दोसांझ का जन्म 6 जनवरी 1984 को पंजाब के जालंधर जिले के दोसांझ कलां गांव में हुआ था.

Credit: social media

सिख परिवार से ताल्लुक रखते हैं दिलजीत

    वह एक साधारण सिख परिवार से ताल्लुक रखते हैं.

Credit: social media

बस ड्राइवर थे पिता

    दिलजीत दोसांझ के पिता बलवीर सिंह पंजाब रोडवेज में बस ड्राइवर थे.

Credit: social media

लुधियाना के स्कूल से की पढ़ाई

    दिलजीत ने अपनी शुरुआती पढ़ाई लुधियाना के श्री गुरु हरकृष्णन पब्लिक स्कूल से शुरू की थी.

Credit: social media

10वीं के बाद छोड़ा स्कूल

    रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलजीत ने 10वीं के बाद स्कूल छोड़ दिया और म्यूजिक में अपना करियर बनाने पर फोकस किया.

Credit: social media
More Stories