'धुरंधर' ही नहीं इन फिल्मों से भी अक्षय खन्ना जीत चुके हैं फैंस का दिल


Princy Sharma
2025/12/09 17:12:59 IST

अक्षय खन्ना

    अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी नई फिल्म धुरंधर में रहमान डकैत के रोल के कारण जोरदार चर्चा में हैं.

Credit: Pinterest

फिल्म

    शुरुआत से ही दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाने वाले अक्षय ने कई शानदार फिल्मों में अपने हुनर का लोहा मनवाया है.

Credit: Pinterest

ताल (1999)

    ऐश्वर्या राय के साथ अक्षय ने इस म्यूजिकल ड्रामा में दिल जीत लिया. सुभाष घई की इस फिल्म में अक्षय का रोल बेहद पसंद किया गया.

Credit: Pinterest

दिल चाहता है (2001)

    फरहान अख्तर की इस कल्ट फिल्म में अक्षय ने ‘सिद्धार्थ’ का किरदार निभाया. अपनी उम्र से बड़ी महिला से प्यार करने वाले शांत और गहरे किरदार ने सभी को प्रभावित किया.

Credit: Pinterest

सेक्शन 375 (2019)

    यह फिल्म कोर्टरूम ड्रामा पर आधारित है. अक्षय खन्ना ने एक तेज-तर्रार वकील के किरदार से सबको हैरान कर दिया.

Credit: Pinterest

छावा (2024)

    फिल्म में विक्की कौशल लीड में थे, लेकिन औरंगजेब बने अक्षय खन्ना सब पर भारी पड़े.उनकी परफॉर्मेंस इतनी दमदार थी कि हर किसी ने तारीफ की.

Credit: Pinterest

धुरंधर (2024)

    हाल ही में रिलीज इस मल्टीस्टारर फिल्म में अक्षय ने रहमान डकैत का रोल निभाया. रणवीर सिंह लीड में थे, लेकिन दर्शकों के लिए असली स्टार अक्षय ही साबित हुए.

Credit: Pinterest
More Stories