इस हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, OTT पर आ रही हैं ये सीरीज
Babli Rautela
2025/03/07 08:26:19 IST
नादानियां - Netflix
नादानियां, इब्राहिम अली खान की डेव्यू फिल्म है जो 7 मार्च को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में खुशी कपूर, दीया मिर्जा, जुगल हंसराज, सुनील शेट्टी और महिमा चौधरी भी हैं.
Credit: Social Mediaद वेकिंग ऑफ ए नेशन
द वेकिंग ऑफ ए नेशन एक युवा वकील की कहानी है जो 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद न्याय की निरंतर खोज में लग जाता है. यह सीरीज 7 मार्च को स्ट्रीमिंग शुरू हुई.
Credit: Social Mediaडेयरडेविल: बॉर्न अगेन - जियोहॉटस्टार
अंधा वकील मैट मर्डॉक अपनी कानूनी प्रैक्टिस के बीच संतुलन बनाते हुए हेल्स किचन में लौटता है. 13वीं MCU सीरीज 4 मार्च से स्ट्रीम हो रही है.
Credit: Social Mediaपिक्चर दिस - प्राइम वीडियो
पिक्चर दिस रोमांटिक कॉमेडी सीरीज है जो प्राइम वीडियो पर 6 मार्च से स्ट्रीम हुई.
Credit: Social Mediaथंडेल - नेटफ्लिक्स
राजू (नागा चैतन्य) श्रीकाकुलम का एक मछुआरा है, जिसे थंडेल (नाव कप्तान) नियुक्त किया जाता है और वह अपनी प्रेमिका सत्या उर्फ बुज्जी थल्ली (साई पल्लवी) की इच्छा के विरुद्ध गुजरात के पास मछली पकड़ने की यात्रा पर जाता है. तेलुगु फिल्म की स्ट्रीमिंग 7 मार्च से शुरू हुई.
Credit: Social Mediaरेखाचित्रम - SonyLIV
रेखाचित्रम फिल्म की स्ट्रीमिंग 7 मार्च से सोनीलिव पर शुरू हुई है.
Credit: Social Mediaडोमिनिक एंड द लेडीज पर्स - प्राइम वीडियो
डोमिनिक एंड द लेडीज पर्स, गौतम वासुदेव मेनन की पहली मलयालम फिल्म है जो 7 मार्च से स्ट्रीमिंग हो रही है.
Credit: Social Media