इस हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, OTT पर आ रही हैं ये सीरीज


Babli Rautela
2025/03/07 08:26:19 IST

नादानियां - Netflix

    नादानियां, इब्राहिम अली खान की डेव्यू फिल्म है जो 7 मार्च को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में खुशी कपूर, दीया मिर्जा, जुगल हंसराज, सुनील शेट्टी और महिमा चौधरी भी हैं.

Credit: Social Media

द वेकिंग ऑफ ए नेशन

    द वेकिंग ऑफ ए नेशन एक युवा वकील की कहानी है जो 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद न्याय की निरंतर खोज में लग जाता है. यह सीरीज 7 मार्च को स्ट्रीमिंग शुरू हुई.

Credit: Social Media

डेयरडेविल: बॉर्न अगेन - जियोहॉटस्टार

    अंधा वकील मैट मर्डॉक अपनी कानूनी प्रैक्टिस के बीच संतुलन बनाते हुए हेल्स किचन में लौटता है. 13वीं MCU सीरीज 4 मार्च से स्ट्रीम हो रही है.

Credit: Social Media

पिक्चर दिस - प्राइम वीडियो

    पिक्चर दिस रोमांटिक कॉमेडी सीरीज है जो प्राइम वीडियो पर 6 मार्च से स्ट्रीम हुई.

Credit: Social Media

थंडेल - नेटफ्लिक्स

    राजू (नागा चैतन्य) श्रीकाकुलम का एक मछुआरा है, जिसे थंडेल (नाव कप्तान) नियुक्त किया जाता है और वह अपनी प्रेमिका सत्या उर्फ ​​बुज्जी थल्ली (साई पल्लवी) की इच्छा के विरुद्ध गुजरात के पास मछली पकड़ने की यात्रा पर जाता है. तेलुगु फिल्म की स्ट्रीमिंग 7 मार्च से शुरू हुई.

Credit: Social Media

रेखाचित्रम - SonyLIV

    रेखाचित्रम फिल्म की स्ट्रीमिंग 7 मार्च से सोनीलिव पर शुरू हुई है.

Credit: Social Media

डोमिनिक एंड द लेडीज पर्स - प्राइम वीडियो

    डोमिनिक एंड द लेडीज पर्स, गौतम वासुदेव मेनन की पहली मलयालम फिल्म है जो 7 मार्च से स्ट्रीमिंग हो रही है.

Credit: Social Media
More Stories