41 की उम्र में NRI से शादी और तीन बच्चे


2023/11/15 12:38:22 IST

शादी-शुदा लाइफ

    एक्ट्रेस आज अपनी शादी-शुदा जिंदगी में काफी खुश है और अपने लाइफ को एन्जॉय कर रही है.

Credit: ________________________

एनआरआई लड़के से शादी

    एक्ट्रेस ने एनआरआई लड़के निखिल पटेल से दूसरी शादी की है और उनके साथ ही अभी रह रही है.

Credit: ________________________

शालीन भनोट से शादी

    निखिल से शादी के पहले दलजीत की शादी टीवी एक्टर शालीन भनोट से हुई थी.

Credit: ________________________

कॉमन दोस्त के घर पर मुलाकात

    दलजीत कौर की निखिल से मुलाकात एक कॉमन दोस्त के घर पर हुई और यहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई.

Credit: ________________________

काठमांडू में किया प्रपोज

    निखिल ने दलजीत कौर को काठमांडू में शादी के लिए प्रपोज किया था जिसके बाद एक्ट्रेस ने हां कर दिया था.

Credit: ________________________

अलग अंदाज में फैंस को दी जानकारी

    दलजीत ने इसके बाद काफी अलग अंदाज में अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी थी.

Credit: ________________________

सिंपल तरीके से हुई शादी

    अभिनेत्री की शादी काफी सादगी भरी से हुई लेकिन आज एक्ट्रेस अपने जिंदगी के पल को काफी अच्छे से जी रही हैं.

Credit: ________________________

निखिल और दलजीत के बच्चे

    निखिल और दलजीत दोनों की ये दूसरी शादी है और दोनों के ही पहली शादी से बच्चे भी है.

Credit: ________________________

View More Web Stories