जब अक्षय कुमार की वजह से चंकी पांडे ने इटली से रेस्तरां में धोए थे बर्तन


खास दोस्त

    अक्षय कुमार और अनन्या पांडे का पापा, चंकी पांडे काफी क्लोज फ्रेंड्स हैं.

Credit: insta/akshaykumar

अक्षय की मस्ती

    यही कारण है कि अक्षय कुमार अक्सर चंकी के साथ मस्ती-मजाक करते नजर आते हैं.

Credit: insta/akshaykumar

मुसीबत में चंकी

    आज हम आपको वो किस्सा बताने वाले हैं जब अक्षय के प्रैंक की वजह से चंकी मुसीबत में पड़ गए थे.

Credit: insta/akshaykumar

'हाउसफुल' की शूटिंग

    साल 2010 में जब फिल्म 'हाउसफुल' की शूटिंग चल रही थी तो पूरी टीम इटली में थी.

Credit: insta/akshaykumar

इटली का रेस्तरां

    शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार पूरी टीम को खाना खिलाने इटली के एक रेस्तरां में लेकर गए.

Credit: insta/akshaykumar

खाने का बिल

    अक्षय ने हर किसी को कहा कि वो जो चाहें और जितना चाहें खा ले और सारा बिल अक्षय खुद भरेंगे.

Credit: insta/akshaykumar

प्रैंक कर दिया

    सब सही चल रहा था. इसी बीच चंकी पांडे बाथरूम गए और जब वापस आए तो अक्षय ने प्रैंक कर दिया था.

Credit: insta/akshaykumar

चंकी को पकड़ा

    दरअसल, चंकी को रेस्तरां में अकेला छोड़ सब वैन में चले गए थे और ऐसे में रेस्तरां के मालिक ने चंकी को पकड़ लिया.

Credit: insta/akshaykumar

बर्तन धूलवाए

    चंकी के पास तब मैनेजर को देने के लिए उतने पैसे नहीं थे. तब मैनेजर ने चंकी से किचन के सारे बर्तन धूलवाए.

Credit: insta/akshaykumar

View More Web Stories