Chitrangda: एयर होस्टेस के लिए 3 बार रिजेक्ट हो गई थीं चित्रांगदा सिंह


चित्रांगदा सिंह

    बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह उन एक्ट्रेस में आती है जो भले ही कम फिल्मों में दिखाई दी हो लेकिन उन फिल्मों में भी कमाल कर दिया है.

Credit: insta/chitrangda

पहचान की मोहताज

    चित्रांगदा सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है एक्ट्रेस को आज हर कोई जानता और पहचानता है.

Credit: insta/chitrangda

47वां जन्मदिन

    एक्ट्रेस आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही है लेकिन अभिनेत्री को देखकर कोई नहीं कहेगी कि इनकी उम्र 47 साल है.

Credit: insta/chitrangda

जोधपुर

    चित्रागंदा का जन्म 30 अगस्त 1976 को जोधपुर में हुआ है. एक्ट्रेस आज 47 साल की हो गई है.

Credit: insta/chitrangda

सोफिया गर्ल्स स्कूल

    अभिनेत्री ने मेरठ में सोफिया गर्ल्स स्कूल से अपनी पढ़ाई कंपलीट की उसके बाद नई दिल्ली से होम साइंस में ग्रेजुएशन किया.

Credit: insta/chitrangda

स्टाइलिश

    चित्रांगदा काफी ज्यादा स्टाइलिश है और हर कोई उनके स्टाइल को कॉपी करने की कोशिश करता है.

Credit: insta/chitrangda

एयर होस्टेस

    लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि चित्रांगदा को एयर होस्टेस के लिए तीन बार रिजेक्ट किया गया है.

Credit: insta/chitrangda

मॉडलिंग करियर

    चित्रांगदा सिंह ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत बहुत कम उम्र में की थी और उसमें सफलता भी पाई.

Credit: insta/chitrangda

प्रोफेसनल कथक डांसर

    अदाकारा प्रोफेसनल कथक डांसर है और यह बहुत ही शानदार डांस करती है.

Credit: insta/chitrangda

View More Web Stories