'छोटा भीम' की टोली में शामिल अनुपम खेर, चुटकी से लेकर टुनटुन मौसी तक.. जानें किरदारों के असली नाम
अनुपम खेर
फिल्म 'छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान' में अनुपम खेर, गुरू शंभु के रोल में नजर आने वाले हैं.
यज्ञ भसीन
फिल्म 'छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान' के मेन लीड यानी भीम के रोल को यज्ञ भसीन ने निभाया है.
मकरंद देशपांडे
फिल्म में मकरंद देशपांडे का किरदार स्कंदी का है. यह एक निगेटिव कैरेक्टर है.
आश्रिया मिश्रा
भीम की खास दोस्त और सबसे होशियार चुटकी के रोल को प्यारी-सी एक्ट्रेस आश्रिया मिश्रा निभाएंगी.
सुरभि तिवारी
टुनटुन मौसी के किरदार में 'शगुन' सीरियल से मशहूर हुईं टीवी एक्ट्रेस सुरभि तिवारी नजर आएंगी.
कबीर साजिद
कालिया तो याद ही होगा आपको? इस चुलबुले और हट्टे-कट्टे किरदार को नन्हें कबीर साजिद निभा रहे हैं.
अदविका जयसवाल
बच्चों के फेवरेट राजू के किरदार को अदविका जयसवाल ने निभाया है.
दिव्यम-दैविक
ढोलू-भोलू के किरदार को लिए मेकर्स को किसी जुड़वा कलाकार की तलाश थी और उनकी ये तलाश दिव्यम-दैविक के रूप में पूरी हुई है.
स्वर्णा पांडे
राजकुमारी इंदूमति के रोल में स्वर्णा पांडे नजर आने वाली हैं.
View More Web Stories