चारू असोपा ने बताया इंडस्ट्री का घिनौना सच


सुस्मिता सेन की भाभी

    सुस्मिता सेन की भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा ने करियर के शुरुआती दिनों में कास्टिंग काउच को फेस किया है.

Credit: insta/asopacharu

चारू का परिवार

    चारू ने बताया कि जब वह पहली बार मुंबई आईं तो पूरा परिवार उनके साथ मौजूद था. फिर घर किराए पर लेने के बाद पिता और भाई वापस लौट गए और मां उनके साथ रुकी थीं.

Credit: insta/asopacharu

समझ नहीं आया

    शुरुआत में तो चारू को समझ ही नहीं आया कि कैसे काम मिले, कैसे क्या करना है. वह किसी को भी मुंबई में नहीं जानती थीं. मगर धीरे-धीरे वह समझने लगीं.

Credit: insta/asopacharu

मां को था डर

    चारू असोपा की मां इंडस्ट्री को लेकर डरती भी थीं, क्योंकि उन्होंने काफी बातें लोगों के मुंह से सुनी हुई थी. ऐसे में वह बेटी को अकेला नहीं जाने देती थीं.

Credit: insta/asopacharu

स्कूल ज्वाइन किया

    शुरुआत में चारू ने 'किशोर नमित कपूर' स्कूल ज्वाइन किया. यही से उन्हें 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के ऑडिशन के बारे में पता चला.

Credit: insta/asopacharu

21 साल की चारू

    चारू असोपा ने कास्टिंग काउच पर खुलासा करते हुए कहा कि जब वह मुंबई आई थीं तो 20-21 साली की उम्र हुआ करती थीं.

Credit: insta/asopacharu

बड़े प्रोड्यूसर का सच

    चारू ने कहा, 'मैं जिस बड़े प्रोड्यूसर के प्रोडक्शन हाउस के बारे में बात कर रही हूं, वह बहुत नामी है. कास्टिंड डायरेक्टर ने तब मेरे सामने एक कॉन्ट्रैक्ट रख दिया.'

Credit: insta/asopacharu

बुखार नहीं उतरा

    एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैं कॉन्ट्रैक्ट साइन करने ही वाली थी. लेकिन फिर जो बात उन्होंने कही उसके बाद 3 दिन तक मेरा बुखार नहीं उतरा. इसके बाद मैंने हाथ जोड़े और साफ मना कर दिया.'

Credit: insta/asopacharu

कास्टिंग डायरेक्टर

    चारू असोपा ने यह भी बताया कि फिर उस कास्टिंग डायरेक्टर ने कहा था कि अगर तुम नहीं करोगी तो बाहर बैठी लड़कियां कर लेंगी.

Credit: insta/asopacharu

View More Web Stories