रिलीज से 11 दिन पहले सेंसर बोर्ड में अटकी OMG 2!
नहीं मिला सर्टिफिकेट
अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 की रिलीज में महज 11 दिन बचे हैं, लेकिन अभी तक फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट नहीं मिला है.
Credit: insta/akshaykumar
11 अगस्त को होगी रिलीज?
इस फिल्म के ट्रेलर को U|A सर्टिफिकेट के साथ अनुमति दे दी गई थी, लेकिन 11 अगस्त को फिल्म की रिलीज पर अटकलें अभी भी लग रही हैं.
Credit: insta/akshaykumar
किरदार बदलने की सलाह
दरअसल, केंद्रिय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने OMG 2 फिल्म में अक्षय के किरदार यानी भगवान शिव के अवतार को बदलने की सलाह दी है.
Credit: insta/akshaykumar
कब रिलीज होगा ट्रेलर?
डायरेक्टर अमित राय की इस फिल्म का ट्रेलर, फिल्म के रिलीज डेट से एक हफ्ते पहले जारी किया जाएगा.
Credit: insta/akshaykumar
लगाए गए कट्स
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहले फिल्म को A सर्टिफिकेट दिया जा रहा था लेकिन 20 कट्स के साथ.
Credit: insta/akshaykumar
किरदार पर आपत्ति
लेकिन अब CBFC को अक्षय कुमार के भगवान शिव के किरदार पर आपत्ति है और वह इसे बदलना चाहते हैं.
Credit: insta/akshaykumar
फिल्म का सीन
रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म सेक्स एजुकेशन पर बेस्ड है और इसमें एक सीन मास्टरबेशन का भी है.
Credit: insta/akshaykumar
खुश नहीं हैं मेकर्स
मेकर्स सेंसर बोर्ड के लगाए कट्स से खुश नहीं है. उनके अनुसार अगर ये सीन्स हटा दिए गए तो फिल्म का आत्मा मर जाएगी.
Credit: insta/akshaykumar
क्या चाहते हैं मेकर्स?
यही नहीं, मेकर्स फिल्म को A सर्टिफिकेट दिए जाने से भी नाखुश हैं, क्योंकि उनके अनुसार यह फिल्म एक जरूरी विषय पर है और इसे हर दर्शक वर्ग के लिए सर्टिफिकेट मिलना चाहिए.
Credit: insta/akshaykumar
View More Web Stories