रानी मुखर्जी ने क्यों पैपराजी को केस करने की दी थी धमकी!
Priya Singh
2024/06/10 09:31:35 IST
रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी आज इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक है.
Credit: Social Mediaकैसे मना किया
सिलेब्रिटी फोटोग्रॉफर ने एक इंटरव्यू में बताया कि रानी मुखर्जी ने अपनी बेटी की फोटो क्लिक करने के लिए कैसे मना किया था.
Credit: Social Mediaधमकी दी
रानी मुखर्जी ने अपनी फोटो क्लिक न करने के लिए धमकी दी थी.
Credit: Social Mediaकेस कर दूंगी
रानी ने कहा था कि अगर लाइन क्रॉस हुई तो केस कर दूंगी.
Credit: Social Mediaकरण के शो में बताया
अभिनेत्री ने एक बार करण के शो में बताया कि उन्होंने पैपराजी को फोटो क्लिक करने को मना किया और उन्होंने इसकी रिस्पेक्ट की.
Credit: Social Mediaसाल 2014 में शादी
रानी ने साल 2014 में आदित्य चोपड़ा से शादी की थी.
Credit: Social Mediaसाल 2015
रानी मुखर्जी की बेटी अदिरा का जन्म साल 2015 में हुआ था.
Credit: Social Mediaरानी मुखर्जी का वर्कफ्रंट
रानी मुखर्जी के वर्कफ्रंट की बात करें तो कुछ-कुछ होता है, हिचकी, मर्दानी, कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्में की हैं.
Credit: Social Media