बॉलीवुड के वे सितारे जिनके पास है करोड़ों की कार
Abhishek Shukla
04 Apr 2024
अमिताभ बच्चन
बच्चन परिवार के पास बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, लेम्बोर्गिनी मर्सिएलेगो, मर्सिडीज बेंज एस600 और रोल्स रॉयस फैंटम समेत कई खास कारें हैं.
ऋतिक रोशन
ऋतिक की रोल्स रॉयस घोस्ट सीरीज़ II है, जिसकी अधिकतम गति 250 किमी/घंटा है.
कार्तिक आर्यन
भूषण कुमार ने कार्तिक को 4.7 करोड़ रुपये की भारत की पहली मैकलेरन गिफ्ट की थी. कार्तिक, मिनी कूपर एस कन्वर्टिबल, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, पोर्शे बॉक्सस्टर जैसी कारों के भी मालिक हैं.
संजय दत्त
संजय दत्त के पास 3.4 करोड़ रुपये की कीमत वाली फेरारी 599 जीटीबी कूप है. उनके पास रोल्स रॉयस घोस्ट फैंटम, ऑडी आर8 और मर्सिडीज एम-क्लास भी है.
जॉन अब्राहम
जॉन के पास सुपरकार से लेकर सुपरबाइक तक सब कुछ है. उनके पास एक लेम्बोर्गिनी गैलार्डो भी है, जिसका अब प्रोडक्शन नहीं होता है.
शाहरुख खान
किंग खान के पास रोल्स रॉयस, मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, ऑडी और बुगाटी वेरॉन का शानदार कलेक्शन है. उनके पास एक बुगाटी भी है, जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपये है.
रणवीर सिंह
रणवीर 4.38 करोड़ रुपये की रेंज रोवर वोग के मालिक हैं. उनके पास एस्टन मार्टिन रैपिड एस और लेम्बोर्गिनी उरुस पियर कैप्सूल आदि भी है.
अजय देवगन
अजय के पास ब्लैक रोल्स रॉयस कलिनन है जिसकी कीमत 6.95 करोड़ रुपये है. अजय के पास फेरारी लाफेरारी, मासेराती क्वाट्रोपोर्टे, रेंज रोवर वोग और बीएमडब्ल्यू जेड4 भी है.
श्रद्धा कपूर
अक्टूबर 2023 में श्रद्धा ने खुद को 4.04 करोड़ रुपये की लेम्बोर्गिनी हुराकन टेक्निका गिफ्ट की थी. उन्हें अपनी नई गाड़ी के साथ स्पॉट किया गया था.
दीपिका पादुकोण
एक्ट्रेस के पास मर्सिडीज मेबैक S500 है जिसकी कीमत करीब 1.86 करोड़ है.