'इडली वड़ा' सुनते ही SRK पर भड़के रामचरण के फैंस!
Priya Singh
2024/03/05 11:38:26 IST
किंग खान
बॉलीवुड के किंग खान अक्सर किसी न किसी कारण से चर्चा में बने रहते हैं.
चर्चा का विषय
अभी हाल ही में शाहरुख खान फिर से चर्चा का विषय बने हुए हैं.
रामचरण को स्टेज पर बुलाया
दरअसल, अंबानी परिवार के फंक्शन में शाहरुख खान ने रामचरण को स्टेज पर डांस के लिए बुलाया.
इडली वाड़ा कहकर पुकारा
किंग खान ने मजाक-मजाक में रामचरण को इडली वाड़ा कहकर बुला दिया.
मेकअप आर्टिस्ट हुईं खफा
इस कमेंट के बाद रामचरण की पत्नी उपासना की मेकअप आर्टिस्ट उनसे खफा हो गई हैं.
रामचरण के फैंस हुए गुस्सा
वहीं साउथ स्टार रामचरण के फैंस भी शाहरुख के इस कमेंट के बाद उन पर भड़क गए हैं.
फैंस ने शाहरुख को किया ट्रोल
अभिनेता को रामचरण के फैंस ट्रोल कर रहे हैं कि आप एक सुपरस्टार को ऐसा नहीं बोल सकते हैं.
नस्लवादी व्यवहार
एक ने कहा कि साउथ के सुपरस्टार को आप इडली वाड़ा कहकर पुकार रहे हैं ये उनके प्रति नस्लवादी व्यवहार कर रहे हैं.