'टिकट मिला है..',राजनीति में एंट्री को लेकर बोलीं ऊर्वशी
Priya Singh
2024/03/22 11:08:57 IST
उर्वशी रौतेला
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं.
Credit: googleफैशन सेंस
अदाकारा अपने फैशन सेंस को लेकर काफी लाइमलाइट में रहती हैं.
Credit: googleराजनीति में एंट्री
एक्टिंग में तो उर्वशी ने नाम कमाया ही है लेकिन अब राजनीति में भी एंट्री को लेकर एक्ट्रेस चर्चा में हैं.
Credit: google टिकट मिला
उर्वशी रौतेला ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि उन्हें टिकट मिला है.
Credit: googleडिसाइड नहीं किया
अदाकारा ने टिकट मिलने की बात कहते हुए कहा कि वह राजनीति के गलियारों में जाएंगी या नहीं ये अभी उन्होंने डिसाइड नहीं किया है.
Credit: googleउर्वशी ने मांगा राय
एक्ट्रेस ने फैंस से राय मांगते हुए कहा कि आप लोग बताए कि उन्हें पॉलीटिक्स ज्वाइन करनी चाहिए ये नहीं?
Credit: googleएक यूजर ने कहा
एक यूजर ने बोला कि क्या आपको फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया क्या.
Credit: googleदूसरे यूजर ने कहा
वहीं दूसरा यूजर बोला आप प्लीज पॉलीटिक्स ज्वाइन कर लीजिए क्योंकि ऐसी नेता हो तो मैं जरूर वोट डालूंगा.
Credit: googleराजनीति में आएंगी या नहीं?
हालांकि, अब ये तो आने वाला समय ही बताएगा कि उर्वशी राजनीति में आएंगी या नहीं?
Credit: google