हिंदी सिनेमा का पहला और सबसे लंबा 'Kissing Scene'
Priya Singh
2024/03/19 10:52:35 IST
फिल्मों में किसिंग सीन
आजकल फिल्मों में किसिंग सीन तो जैसे आम हो गया है, लगभग हर फिल्म में आपको दिख ही जाएगा.
Credit: googleकिसिंग सीन का ट्रेंड
भारत में जब से पर्दे पर किसिंग सीन का ट्रेंड आया है. तब से लगभग हर फिल्म में आपको किसिंग सीन मिल ही जाएगा.
Credit: googleपहले विरोध हुआ
हालांकि, शुरुआत के दिनों में दर्शकों को ये बिल्कुल पसंद नहीं आता था और इसका जमकर विरोध होता था लेकिन धीरे-धीरे ये आम हो गया.
Credit: googleहिंदी सिनेमा का सबसे पहला किस
लेकिन क्या आप जानते हैं कि हिंदी सिनेमा का सबसे पहला किस अब तक का सबसे ज्यादा देर तक चलने वाला किस है.
Credit: googleफिल्म कर्मा
साल 1993 में आई फिल्म कर्मा जिसमें डायरेक्टर और एक्टर हिमांशु रॉय ने लीड रोल किया. वहीं इनकी पत्नी मुख्य एक्ट्रेस के रूप में दिखाई दी.
Credit: googleचार मिनट का किसिंग सीन
इस फिल्म में एक किसिंग सीन दिखाया गया जो कि चार मिनट तक चला.
Credit: googleसबसे लंबी ड्यूरेशन वाला किस
पति-पत्नी के बीच चलने वाला यह किस सबसे लंबी ड्यूरेशन का था जिसका रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है.
Credit: google91 साल पुराना किसिंग सीन
इस सीन को अब 91 साल हो गए है लेकिन फिर भी इस किसिंग सीन का रिकॉर्ड बरकरार है.
Credit: google