हिंदी सिनेमा का पहला और सबसे लंबा 'Kissing Scene'


Priya Singh
2024/03/19 10:52:35 IST

फिल्मों में किसिंग सीन

    आजकल फिल्मों में किसिंग सीन तो जैसे आम हो गया है, लगभग हर फिल्म में आपको दिख ही जाएगा.

Credit: google

किसिंग सीन का ट्रेंड

    भारत में जब से पर्दे पर किसिंग सीन का ट्रेंड आया है. तब से लगभग हर फिल्म में आपको किसिंग सीन मिल ही जाएगा.

Credit: google

पहले विरोध हुआ

    हालांकि, शुरुआत के दिनों में दर्शकों को ये बिल्कुल पसंद नहीं आता था और इसका जमकर विरोध होता था लेकिन धीरे-धीरे ये आम हो गया.

Credit: google

हिंदी सिनेमा का सबसे पहला किस

    लेकिन क्या आप जानते हैं कि हिंदी सिनेमा का सबसे पहला किस अब तक का सबसे ज्यादा देर तक चलने वाला किस है.

Credit: google

फिल्म कर्मा

    साल 1993 में आई फिल्म कर्मा जिसमें डायरेक्टर और एक्टर हिमांशु रॉय ने लीड रोल किया. वहीं इनकी पत्नी मुख्य एक्ट्रेस के रूप में दिखाई दी.

Credit: google

चार मिनट का किसिंग सीन

    इस फिल्म में एक किसिंग सीन दिखाया गया जो कि चार मिनट तक चला.

Credit: google

सबसे लंबी ड्यूरेशन वाला किस

    पति-पत्नी के बीच चलने वाला यह किस सबसे लंबी ड्यूरेशन का था जिसका रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है.

Credit: google

91 साल पुराना किसिंग सीन

    इस सीन को अब 91 साल हो गए है लेकिन फिर भी इस किसिंग सीन का रिकॉर्ड बरकरार है.

Credit: google
More Stories