अपने फेवरेट सेलेब्स का असली नाम जानते हैं आप?


टाइगर श्रॉफ

    जैकी श्रॉफ के लाडले टाइगर का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है. जैकी उन्हें घर पर प्यार से टाइगर बुलाते थे, इसलिए उन्होंने अपना स्क्रीन नेम भी वहीं रख लिया.

Credit: insta/tigerjackieshroff

अजय देवगन

    अजय देवगन का असली नाम विशाल वीरू देवगन है. दरअसल, एक्टर Numerology में भरोसा करते हैं, इसलिए अपना नाम बदल लिया.

Credit: insta/ajaydevgn

कियारा आडवाणी

    कियारा आडवाणी का असली नाम आलिया आडवाणी है. उन्होंने सलमान खान की सलाह पर अपना नाम बदला था.

Credit: insta/kiaraaliaadvani

सैफ अली खान

    पटौदी खानदान के छोटे नवाब यानी सैफ अली खान का असली नाम साजिब अली खान है.

Credit: insta/kareenakapoorkhan

सनी लियोन

    बॉलीवुड हसीना सनी लियोन का असली नाम करणजीत कौर वोहरा है.

Credit: insta/sunnyleone

जॉन अब्राहम

    जॉन अब्राहम के बर्थ सर्टिफिकेट में उनका असली नाम फरहान अब्राहम है.

Credit: insta/thejohnabraham

शिल्पा शेट्टी

    शिल्पा शेट्टी का रियल नेम अश्विनी शेट्टी है. बाद में उनकी मां सुनंदा शेट्टी ने न्यूमेरोलॉजी के हिसाब से उनका नाम बदलकर शिल्पा रखा था.

Credit: insta/theshilpashetty

प्रीति जिंटा

    प्रीतम सिंह जिंटा. जी हां, ये प्रीति जिंटा का असली नाम है. उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले अपना नाम बदल लिया था.

Credit: insta/realpz

अक्षय कुमार

    अक्षय कुमार का रियल नेम राजीव हरि ओम भाटिया है. एक्टर को अपना नाम छोटा करना था, इसलिए उन्होंने ये नाम चुना.

Credit: insta/akshaykumar

View More Web Stories