रेखा की इन तस्वीरों को देख नोरा को भी भूल जाएंगे आप


रेखा

    रेखा उन एक्ट्रेसेस के लिस्ट में आती है जो कि 80- 90 का दशक हो या आज का हर जेनरेशन में छाई हुईं है.

एक से बढ़कर एक फिल्में

    रेखा ने अपने जमाने में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है और इनकी हर फिल्म को काफी पसंद किया गया है.

बला की सुंदर

    रेखा जो कि अच्छी कलाकारा के साथ बला की सुंदर एक्ट्रेस भी है जिनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी सराहा है.

सफल अभिनेत्री

    रेखा अपने जमाने में एक सफल अभिनेत्री में आती थी और हर कोई इनका फैन था.

लव स्टोरी

    अदाकारा की लव स्टोरी के बारे में आज भी बात की जाती है. रेखा को अमिताभ बच्चन से प्यार हुआ था.

जोड़ी को पसंद

    हालांकि, दोनों का यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं रह पाया लेकिन फिर भी इनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था.

काफी स्टाइलिश

    रेखा सुंदर होने के साथ-साथ काफी स्टाइलिश है और इनके इस चीज की चर्चा हर तरफ होती है.

एक्टिंग से अब दूर है

    रेखा भले ही एक्टिंग से अब दूर है लेकिन इनके डांस की आज भी तारीफ होती है.

हैरान हो जाते है

    एक्ट्रेस इन तस्वीरों को देख आज भी लोग हैरान हो जाते है. एक्ट्रेस के सामने आज के जनाने की हिरोइन भी फेल है.

View More Web Stories