31 साल की हुई कबीर सिंह की 'प्रीति'


31वां जन्मदिन

    कियारा आडवाणी आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही है. अभिनेत्री का जन्म 31 July 1992 को मुम्बई में हुआ था.

Credit: insta/kiaraaliaadvani

असली नाम

    कियारा आडवाणी का असली नाम आलिया आडवाणी है लेकिन फिल्मों में आने से पहले इन्होंने अपना नाम बदल लिया.

Credit: insta/kiaraaliaadvani

तेलुगू भाषा

    एक्ट्रेस हिंदी फिल्मों के साथ-साथ तेलुगू भाषा में भी फिल्में कर चुकी हैं लेकिन असली नाम इन्होंने हिंदी सिनेमा में कमाया है.

Credit: insta/kiaraaliaadvani

डेब्यू फिल्म

    कियारा आडवाणी ने फिल्म फुगली से डेब्यू किया है. इस फिल्म में एक्ट्रेस को काफी सराहा गया था.

Credit: insta/kiaraaliaadvani

धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी फिल्म

    अभिनेत्री ने फुगली के बाद एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में काम कर नाम कमाया. इस फिल्म में कियारा साक्षी धोनी के रूप में दिखाई दी थी.

Credit: insta/kiaraaliaadvani

खूबसूरती के फैन

    कियारा की एक्टिंग के साथ लोग इनकी खूबसूरती के भी फैन है. कियारा के चाहने वालों की कमी नहीं हैं.

Credit: insta/kiaraaliaadvani

कियारा की शादी

    कियारा आडवाणी ने साल 2023 में सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी की. दोनों की प्रेम कहानी शेरशाह फिल्म के दौरान शुरू हुई थी.

Credit: insta/kiaraaliaadvani

कबीर सिंह

    अदाकारा को लोग प्रीति नाम से भी पुकारते हैं क्योंकि इन्होंने फिल्म कबीर सिंह में प्रीति बन एक अलग छाप छोड़ी.

Credit: insta/kiaraaliaadvani

सोशल मीडिया पर एक्टिव

    कियारा आडवाणी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और लाखों की संख्या में लोग इन्हें फॉलो करते हैं.

Credit: insta/kiaraaliaadvani

View More Web Stories