'बिग बॉस' जीतने के बाद क्यों कमरे में बंद हैं एल्विश यादव?


बिग बॉस विनर

    'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' को जीतकर एल्विश यादव ने इतिहास रच दिया है. ऐसा पहली बार हुआ जब ट्रॉफी एक वाइल्ड कार्ड को मिला.

Credit: insta/elvish_yadav

एल्विश के फैंस

    हालांकि, एल्विश की जीत के बाद से ही अभिषेक और एल्विश के फैंस सोशल मीडिया पर आपस में भिड़ गए हैं. इनके बीच एक जंग-सी छिड़ गई है.

Credit: insta/elvish_yadav

अस्पताल में भर्ती

    एक तरफ जहां एल्विश की जीत का जश्न मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ अभिषेक मल्हान अस्पताल में भर्ती रहे.

Credit: insta/elvish_yadav

भाईचारे पर सवाल

    ऐसे में जब जीतने के बाद एल्विश, अभिषेक से मिलने अस्पताल नहीं पहुंचे तो उनकी दोस्ती और भाईचारे पर सवाल उठने लगे.

Credit: insta/elvish_yadav

कमरे में बंद

    हालांकि, अब एल्विश ने जनता के इस सवाल का जवाब दिया है. उन्होंने बताया कि वो बिग बॉस हाउस से निकलने के बाद एक होटल के एक कमरे में बंद हैं.

Credit: insta/elvish_yadav

सिक्योरिटी रीजन

    दरअसल, एल्विश ने बताया कि बिग बॉस मेकर्स ने उन्हें सिक्योरिटी रीजन की वजह से एक कमरे में बंद रहने के लिए कहा है. वह कही आ-जा नहीं सकते हैं.

Credit: insta/elvish_yadav

अभिषेक से बात

    इतना ही नहीं, एल्विश ने यह भी कहा कि उनकी अभिषेक से फोन पर बात हुई है और दिल्ली में मिलने का वादा किया है.

Credit: insta/elvish_yadav

ये है कारण

    एल्विश ने कहा कि यही कारण है कि वह अपने दोस्त अभिषेक से मिलने अस्पताल भी नहीं जा सके. लेकिन वह उनसे लगातार बात कर रहे हैं.

Credit: insta/elvish_yadav

वाइल्ड कार्ड

    बता दें कि एल्विश यादव ने सलमान खान के शो बिग बॉस में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी, लेकिन आते ही घर का सारा सिस्टम हैंग कर दिया.

Credit: insta/elvish_yadav

View More Web Stories