अभिषेक मल्हान या एल्विश यादव, जानें किसे मिलेगी BB OTT 2 की ट्रॉफी?
ग्रैंड फिनाले
'बिग बॉस' ओटीटी सीजन 2 के ग्रैंड फिनाले में अब महज 7 घंटे बचे हैं.
Credit: insta/fukra_insaan
टॉप 5 फाइनलिस्ट
शो के टॉप 5 फाइनलिस्ट में अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव, मनीषा रानी, बेबिका धुर्वे और पूजा भट्ट का नाम शामिल है.
Credit: insta/elvish_yadav
असल मुकाबला
हालांकि, 'बिग बॉस' की ट्रॉफी के लिए असल मुकाबला अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव के बीच ही है.
Credit: insta/elvish_yadav
सिस्टम हिला दिया
एक तरफ जहां अभिषेक ने पहले ही दिन से शानदार गेम खेला है तो वहीं दूसरी तरफ एल्विश की वाइल्ड कार्ड एंट्री ने घर का पूरा सिस्टम ही हिला दिया.
Credit: insta/fukra_insaan
डिजर्विंग कंटेस्टेंट्स
इन दोनों की परफॉर्मेंस ही एकमात्र कारण है कि जनता को भी यह दोनों ही ट्रॉफी के लिए डिजर्विंग कंटेस्टेंट्स लगते हैं.
Credit: insta/fukra_insaan
वोटिंग मीटर
सोशल मीडिया वोटिंग्स में भी अभिषेक और एल्विश के बीच ज्यादा वोट्स का अंतर नहीं है. वोटिंग मीटर में कभी अभिषेक आगे होता है तो कभी एल्विशय.
Credit: insta/elvish_yadav
फैन आर्मी
इन दोनों की काफी तगड़ी फैन आर्मी है. इतना तो यकीन से कह सकते हैं कि ट्रॉफी इन दोनों में से ही किसी एक के घर जाएगी.
Credit: insta/fukra_insaan
इंस्टाग्राम फॉलोअर्स
इंस्टाग्राम पर अभिषेक के 5 मिलियन फॉलोअर्स हैं, वहीं एल्विश यादव के 13.3 मिलियन फॉलोअर्स मौजूद हैं.
Credit: insta/elvish_yadav
यूट्यूब सब्सक्राइबर्स
अभिषेक के यूट्यूब चैनल पर 8 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं, वहीं एल्विश के यूट्यूब चैनल पर 12.8 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद हैं.
Credit: insta/fukra_insaan
View More Web Stories