'बिग बॉस 17' में फलक नाज की एंट्री कंफर्म!
बड़ी खबर
'बिग बॉस' ओटीटी सीजन 2 से चर्चा में आईं फलक नाज से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
Credit: insta/falaqnaazz
'बिग बॉस 17' में फलक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फलक सलमान खान के शो 'बिग बॉस 17' में भी नजर आ सकती हैं.
Credit: insta/falaqnaazz
मेकर्स ने किया अप्रोच
रिपोर्ट्स के मुताबिक फलक नाज को 'बिग बॉस 17' के लिए मेकर्स ने अप्रोच किया है.
Credit: insta/falaqnaazz
मीडिया को बताएंगी
जब एक्ट्रेस से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि वो कन्फर्मेशन मिलने पर मीडिया को जरूर बताएंगी.
Credit: insta/falaqnaazz
किसकी होगी एंट्री?
फलक के अलावा 'बिग बॉस सीजन 17' में पूजा भट्ट. एलिस कौशिक, कंवर ढिल्लों, सुंबुल तौकीर खान के आने की खबर भी है.
Credit: insta/falaqnaazz
कंफर्म लिस्ट
हालांकि, अभी तक मेकर्स ने 'बिग बॉस 17' के कंटेस्टेंट्स की कंफर्म लिस्ट नहीं बताई है.
Credit: insta/falaqnaazz
अविनाश संग रिश्ता
बता दें कि 'बिग बॉस ओटीटी 2' में फलक का पूजा भट्ट और अविनाश सचदेव के साथ रिश्ता काफी हाइलाइट में रहा.
Credit: insta/falaqnaazz
अविनाश की बर्थडे पार्टी
वहीं, घर से बाहर निकलकर भी फलक अपने दोस्त अविनाश की बर्थडे पार्टी में पहुंची थीं.
Credit: insta/falaqnaazz
प्यार का इजहार
अविनाश ने शो के दौरान फलक से अपने प्यार का इजहार भी किया था लेकिन एक्ट्रेस ने साफ तौर से इनकार कर दिया.
Credit: insta/falaqnaazz
View More Web Stories