जहां दिन में कई बार बदलता है शिवलिंग का रंग, बाबा के उस दरबार पहुंचीं 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट
कौन हैं हिमांशी?
'बिग बॉस सीजन 13' फेम हिमांशी खुराना को भला कौन नहीं जानता. शो में एक्ट्रेस ने अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया था.
Credit: insta/iamhimanshikhurana
भोलेनाथ की भक्त
हिमांशी खुराना भोलेनाथ की बहुत बड़ी भक्त हैं और आए दिन पूजा-पाठ की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
Credit: insta/iamhimanshikhurana
किन्नर धाम में हिमांशी
हाल ही में हिमांशी हिमाचल प्रदेश के किन्नर धाम पहुंची, जहां की तस्वीरें भी उन्होंने शेयर कीं.
Credit: insta/iamhimanshikhurana
किन्नर धाम की ऊंचाई
जमीन 19 हजार 850 फीट ऊंचाई पर बना किन्नर धाम, भोलेनाथ का एक पवित्र स्थल है.
Credit: insta/iamhimanshikhurana
सांस लेना मुश्किल
हालांकि, किन्नर धाम पहुंचना इतना भी आसान नहीं है. इसकी ऊंचाई इतनी है कि सांस लेना भी मुश्किल होता है.
Credit: insta/iamhimanshikhurana
तस्वीरें साझा कीं
हिमांशी ने अपने इंस्टाग्राम पर केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम और किन्नर धाम की ढेर सारी तस्वीरें शेयर की है.
Credit: insta/iamhimanshikhurana
हिमांशी का वीडियो
इसके अलावा हिमांशी ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो तेज हवाओं के बीच पत्थक के बने संकरे रास्ते पर रेंगते हुए चल रही हैं.
Credit: insta/iamhimanshikhurana
लोगों ने की तारीफ
ये वीडियो सामने आने के बाद हिमांशी के हिम्मत और आस्था की हर कोई तारीफ कर रहा है.
Credit: insta/iamhimanshikhurana
चार धाम पर एक्ट्रेस
बता दें कि हिमांशी इन दिनों चार धाम की यात्रा पर हैं और अभी तक वो बद्रीनाथ धाम, केदारनाथ धाम और किन्नर धाम के दर्शन कर चुकी हैं.
Credit: insta/iamhimanshikhurana
View More Web Stories