Bigg Boss 17: बिग बॉस का ये सबसे मजबूत कंटेस्टेंट हो सकता है शो से बाहर
Sagar Bhardwaj
2023/12/04 15:27:56 IST
शो को मिल रहा दर्शकों का प्यार
धीमी शुरुआत के बाद अब Bigg Boss 17 को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है.
कंटेस्टेंट कर रहे मनोरंजन
शो के कंटेस्टेंट दर्शकों को लुभाने में कामयाब रहे हैं.
और रोमांचक हुआ शो
समय के साथ अब यह शो और भी रोमांचक हो गया है
इस बार बेहद चौंकाने वाला नॉमिनेशन
इस हफ्ते बिग बॉस 17 का नॉमिनेशन बेहद चौंकाने वाला है.
शो का सबसे दमदार कंटेस्टेंट नॉमिनेट
इस बार शो का सबसे दमदार कंटेस्टेंट भी नॉमिनेट हुआ है.
मुनव्वर फारुकी पर लटकी तलवार
उस कंटेस्टेंट का नाम है मुन्नवर फारुकी.
8 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए
इस बार एक साथ कुल 8 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं.
ये कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट
इनमें नील भट्ट, मुनव्वर फारुकी, अनुराग डोभाल, विक्की जैन, खानजादी, अभिषेक कुमार, सना रईस खान, अरुण मशेट्टी शामिल हैं.
अब तक 5 कंटेस्टेंट्स बाहर
अब तक बिग बॉस के घर से 5 कंटेस्टेंट्स की छुट्टी हो चुकी है.